22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बाइक लूट भाग रहे दो बदमाश ट्रक से टकराये, मौत

पटना से मुजफ्फरपुर जा रहा था बाइक सवार हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर शनिवार की देर रात हुई घटना भगवानपुर (वैशाली) : भगवानपुर थाने के रतनपुरा पेट्रोल पंप के समीप एनएच-77 पर शनिवार की देर रात बाइक लूट कर भाग रहे दो अपराधियों की ट्रक की टक्कर लगने से मौत हो गयी. मृतकों में सराय थाना क्षेत्र […]

पटना से मुजफ्फरपुर जा रहा था बाइक सवार

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर शनिवार की देर रात हुई घटना

भगवानपुर (वैशाली) : भगवानपुर थाने के रतनपुरा पेट्रोल पंप के समीप एनएच-77 पर शनिवार की देर रात बाइक लूट कर भाग रहे दो अपराधियों की ट्रक की टक्कर लगने से मौत हो गयी. मृतकों में सराय थाना क्षेत्र के शंभुपुर गांव निवासी अशोक साह का पुत्र सोनू कुमार और नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज निवासी भोला राय का पुत्र प्रशांत कुमार शामिल है.

इनका तीसरा साथी फरार हो गया. शनिवार की देर रात हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के एलएन कॉलेज के समीप स्थित टीवीएस एजेंसी के सामने एक बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर एक बाइक सवार युवक को ओवरटेक कर रोक लिया. युवक पटना से मुजफ्फरपुर जा रहा था.

अपराधियों ने पहले युवक के साथ मारपीट की और उसके बाद बाइक लूट कर हाजीपुर की ओर भागने लगे. इसी दौरान घने कोहरे के कारण हाजीपुर की ओर जा रहे ट्रक से लूटी गयी बाइक टकरा गयी. इससे बाइक डिवाइडर पर जा गिरी और उस पर सवार दोनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गये. इसी बीच भगवानपुर थाने का गश्ती वाहन संयोगवश मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

भगवानपुर के थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्तौल, एक कारतूस, लूटी गयी बाइक व एक मोबाइल के अलावा कुछ कागजात भी बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मृतक सोनू के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे थे. पोस्टमार्टम के बाद सोनू का शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें