22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल को समर्थन पर जदयू में मतभेद

पटना: वाराणसी से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविन्द केजरीवाल को समर्थन देने पर जदयू में मतभेद उस वक्त सामने आयी जब पार्टी के बिहार प्रमुख वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि संगठन को इस मुद्दे पर सार्वजनिक बयान देने से पहले सलाह-मशविरा करना चाहिए था. इस मुद्दे पर जदयू के महासचिव के. सी. त्यागी […]

पटना: वाराणसी से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविन्द केजरीवाल को समर्थन देने पर जदयू में मतभेद उस वक्त सामने आयी जब पार्टी के बिहार प्रमुख वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि संगठन को इस मुद्दे पर सार्वजनिक बयान देने से पहले सलाह-मशविरा करना चाहिए था.

इस मुद्दे पर जदयू के महासचिव के. सी. त्यागी की घोषणा से दूरी बनाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल को समर्थन के मुद्दे पर रुख सार्वजनिक करने से पहले पार्टी के भीतर बेहतर विचार-विमर्श होना चाहिए था.’’ सिंह ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में जदयू अध्यक्ष शरद यादव से बातचीत की लेकिन उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी.

बिहार जदयू प्रमुख ने कहा कि चूंकि बिहार में उनकी पार्टी की पकड है और काफी कुछ दांव पर लगा है इसलिए सभी नेता अंतिम दो चरण के मतदान पर ध्यान दे रहे हैं. किसी की वाराणसी जाने की कोई योजना नहीं है.

त्यागी के बयान से संकेत लेते हुए राज्य स्तर के जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद और नीरज कुमार ने इस सप्ताह कहा था कि नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी में पार्टी केजरीवाल का समर्थन करेगी. बिहार में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू और आप के गठबंधन के संबंध में त्यागी के बयान के आधार पर आयी खबरों के बारे में सिंह ने कहा कि पार्टी फिलहाल संसदीय चुनाव में व्यस्त है. ‘‘इसपर अभी तक कोई विचार नहीं हुआ है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें