अररिया: बिहार के अररिया जिले में बथनाहा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों से आज कई हथियार और गोला-बारुद बरामद किया गया.एसएसबी 56 वीं बटालियन के कमांडेंट वीएस डोगरा ने बताया कि कुछ तस्करों द्वारा हथियारों की तस्करी किये जाने के बारे में खुफिया सूचना मिलने के आधार पर एसएसबी के जवानों ने नेपाल की सीमा से लगे जोगबनी और कटिहार के बीच चलने वाली दो यात्री गाडियों में छापेमारी की.
जब्त किये गये हथियार और अन्य सामग्री में पांच पिस्तौलें, चार मैगजीन, 15 कारतूस, चार कार्टन खांसी की दवाई और 70 किलोग्राम सुपारी शामिल है. तस्कर बच निकलने में कामयाब रहे.