पति को बचाने गयी पत्नी को भी मारी गोली
गुस्साये ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव
आरा/तरारी : तरारी थाना क्षेत्र के इटिम्हा गांव में शनिवार की देर रात पुलिस की वर्दी में आये 10 अपराधियों ने घर में घुसकर ग्रामीण चिकित्सक संतोष साह को गोलियों से भून डाला, जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गयी. बचाने गयी पत्नी को भी अपराधियों ने गोली मार दी. घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गयी लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. इससे गुस्साये लोगों ने चिकित्सक के शव को लेकर तरारी थाने का घेराव किया. रविवार की सुबह तरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने वहां से दो खोखा बरामद किया है. जख्मी हालत में पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात ग्रामीण चिकित्सक संतोष साह परिवार के साथ अपने घर में सोये हुए थे. रात में ही 10 की संख्या में हथियारबंद अपराधी घर में घुस गये और चिकित्सक को अपने कब्जे में लेकर गोलियों से भून डाला. पति को बचाने आयी चिकित्सक की पत्नी शैल देवी को भी अपराधियों ने पहले पिटाई की और बाद में उसे भी गोली मार दी.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले. घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने बताया कि अपराधियों ने 20 राउंड से ऊपर फायरिंग की.
घटना की सूचना पाकर ग्रामीण वहां पर इकट्ठे हो गये और शव को लेकर तरारी थाना पहुंचे. सूचना देने के बाद भी पुलिस के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने से गुस्साये लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. बाद में उन्हें समझा-बुझा कर शांत कराया गया. इस घटना के बाद गांव में भय का माहौल है. एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान को लेकर पुलिस जुटी हुई है.