Advertisement
बिहार : जमालपुर रेल कारखाने के कर्मी की गोली मारकर हत्या
जमालपुर (मुंगेर) : जमालपुर शहर के इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत डीजल शेड के समीप अपराधियों ने गुरुवार की सुबह रेलकर्मी दिनेश मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी. वह लखीसराय जिले के पीरा बाजार थानांतर्गत घोघी बरियारपुर लक्ष्मीपुर का निवासी था. जमालपुर डीजल शेड में टेक्नीशियन-2 के पद पर कार्यरत था. बताया जाता है […]
जमालपुर (मुंगेर) : जमालपुर शहर के इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत डीजल शेड के समीप अपराधियों ने गुरुवार की सुबह रेलकर्मी दिनेश मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी. वह लखीसराय जिले के पीरा बाजार थानांतर्गत घोघी बरियारपुर लक्ष्मीपुर का निवासी था.
जमालपुर डीजल शेड में टेक्नीशियन-2 के पद पर कार्यरत था. बताया जाता है कि रेलकर्मी प्रात: आठ बजे डीजल शेड जा रहा था. इसी दौरान वह डीजल शेड के मुख्य प्रवेश द्वार से करीब दो मीटर पहले कब्रिस्तान के निकट ज्योंही पहुंचा, पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
गोली लगते ही वह वहीं गिर पड़ा. गोली चलने की आवाज पर आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गये, जिन्होंने थाने को सूचना दी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार दलबल के साथ वहां पहुंचे. वहीं सूचना पाते ही एएसपी हरिशंकर प्रसाद, जमालपुर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद शर्मा और आरपीएफ इंस्पेक्टर परवेज खान घटनास्थल पर पहुंच गये.
इस बीच रेलकर्मियों ने मृतक के परिजनों के घटनास्थल पर पहुंचने तक शव को रोके रखा. बाद में परिजनों के आने पर रेलकर्मियों के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मुंगेर भेज दिया गया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि अबतक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुत्र ने दर्ज करायी प्राथमिकी : रेलकर्मी के पुत्र रूपेश कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधी पूर्व से ही वहां घात लगा कर जमे हुए थे. वे लोग दोपहिया वाहन से वहां पहुंचे और वाहन को घटनास्थल से कुछ दूर पर खड़ा कर नजदीक से रेलकर्मी को गोली मारी और घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. इधर, पत्नी निशा देवी, पुत्र रूपेश और पुत्री नीतू का रो-रोकर बुरा हाल है.
कहीं पैसे के लेन-देन में तो नहीं हुई हत्या
रेलकर्मी मुख्य रूप से लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित घोघी बरियारपुर के लक्ष्मीपुर का निवासी था. वर्ष 2005 में डीजल शेड जमालपुर में उसकी नियुक्ति हुई थी. मृत रेलकर्मी अपने पैतृक क्षेत्र में कॉपरेटिव चलाता था. पुलिस के सामने न तो परिजन और न ही उनके सहकर्मियों द्वारा हत्या का कोई कारण बताया गया, परंतु पैसे के लेन-देन के कारण हत्या की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement