मृतकों में आईटीबीपी का जवान भी शामिल
हिलसा/करायपरसुराय : हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग पर चंदकुरा गांव के पास बुधवार की रात घने कोहरे की वजह से हुए सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गयी.
मृतकों में हिलसा थाने के दाहाबिगहा गांव निवासी आईटीबीपी जवान रहीश कुमार उर्फ गुड्डू और उसका छोटा भाई जितेंद्र कुमार शामिल हैं. हिलसा थाने के दाहाबिगहा गांव निवासी सिद्धेश्वर पंडित के बड़े पुत्र रहीश कुमार उर्फ गुड्डू कुमार रायपुर के देहरादून में आईटीबीपी में तैनात था.
वह अवकाश लेकर घर आया हुआ था. अवकाश खत्म होने के बाद ड्यूटी पर जाने के लिए वह बुधवार को अपने छोटे भाई जितेंद्र कुमार के साथ मोटरसाइकिल से पटना गया था, लेकिन ट्रेन और फ्लाइट दोनों रद्द रहने होने से दोनों भाई बाइक से घर लौट रहे थे. रास्ते में ही रात हो गयी और कोहरे के कारण सड़कों पर दिखाई नहीं दे रहा था. हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग पर चंदकुरा गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गयी.
इस हादसे में बाइक चला रहे जितेंद्र कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बड़े भाई आईटीबीपी जवान रहीश कुमार उर्फ गुड्डू को जख्मी हालत में पुलिस ने पीएमसीएच में इलाज के लिए भेजा. वहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही परिवार और गांव में कोहराम मच गया. पुलिस ने जितेंद्र कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.