पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मई दिवस पर बिहार व देश के सभी श्रमिक भाई-बहनों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि विकास, औद्योगिक विकास व उत्पादकता को बढ़ाने में श्रमिकों की बड़ी भूमिका रही है और रहेगी.
उनकी मेहनत और ताकत का परिणाम है कि हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास का सपना साकार हो रहा है.श्रम व श्रमिकों को सम्मान हमारी संस्कृति का अंग है. उन्हें सम्मान दें. मुख्यमंत्री ने राज्य के श्रमिक व श्रमिक प्रतिष्ठानों से अपील की है कि वे राज्य व राष्ट्र की प्रगति में अपनी भागीदारी को निरंतर बढ़ायें. राज्य को प्रगति व समृद्धि की नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाने का संकल्प लें.