Advertisement
बिहार : दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, लोड थी शराब, चीखते रहे घायल, शराब लूटते रहे लोग
गया में टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में लोड थी शराब तीन लोग घायल, सभी को भगा ले गया धंधेबाज मानपुर (गया) : सूबे में शराब तो बंद हो गयी है, पर लोगों की पीने की लालसा खत्म नहीं हुई है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला रविवार को सुरहरी मोड़ के समीप गया-नवादा […]
गया में टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में लोड थी शराब
तीन लोग घायल, सभी को भगा ले गया धंधेबाज
मानपुर (गया) : सूबे में शराब तो बंद हो गयी है, पर लोगों की पीने की लालसा खत्म नहीं हुई है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला रविवार को सुरहरी मोड़ के समीप गया-नवादा बाइपास रोड पर. यहां टायर फटने से एक कार पलट गयी. कार में शराब की कई बोतलें थीं. हादसे में घायल लोगों की चीख-पुकार पर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े. लोगों को जब शराब की बोतलें दिखीं, तो मदद कौन कहे सभी शराब की बोतलें बटोरने लगे. घटना काफी सुबह की है. कार में झारखंड से काफी मात्रा में शराब लोड की गयी थी़ उसे मानपुर की तरफ लगाया जा रहा था.
कार में तीन लोग सवार थे. हादसे के बाद तीनों तस्करों को उनके कुछ साथी भगा ले गये. घटनास्थल पर पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने कार को जब्त कर लिया. मौके से 1200 पाउच देसी शराब, विदेशी शराब व बियर आदि बरामद हुए हैं. मालिक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement