कोचस (रोहतास) : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की कोचस शाखा के प्रबंधक बुधवार को सीबीआइ के हत्थे चढ़ गये. उनका नाम अजय कुमार सिन्हा बताया गया है. सीबीआइ के डीएसपी आशीष कुमार झा के नेतृत्व में आयी एक टीम ने बैंक प्रबंधक को डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. कोचस के स्थानीय दवा व्यवसायी आशीष कुमार केसरी की शिकायत पर सीबीआइ ने यह कार्रवाई की. बैंक प्रबंधक एनएच-30 पर कमलेश सिंह के मकान में रहते हैं, जहां बुधवार की सुबह सीबीआइ की टीम ने छापेमारी की.
जानकारी के अनुसार, आशीष कुमार केसरी के नाम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत पिछले वर्ष जून में 10 लाख रुपये की राशि मंजूर हुई थी. पता चला है कि कागजात के बहाने मैनेजर साहब महीनों से व्यवसायी को दौड़ा रहे थे. उनके व्यवहार से क्षुब्ध आशीष ने सीबीआइ में इसकी शिकायत कर दी. इसी शिकायत के आलोक में बुधवार की सुबह 8.30 बजे डीएसपी आशीष कुमार झा के नेतृत्व में नौ सदस्यीय टीम ने अपनी योजना के तहत जाल बिछाया.
अंतत: डेढ़ लाख रुपये लेते हुए बैंक प्रबंधक को गिरफ्तार भी कर लिया. प्रबंधक के कोचस आवास के अलावा पटना स्थित उनके स्थायी निवास पर भी छापेमारी की सूचना है. वहां से भी जांच टीम को कई सामग्रियां मिली हैं. सीबीआइ टीम में डीएसपी के अलावा इंस्पेक्टर स्तर के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.