Advertisement
नशाखुरानी गिरोह ने प्रोफेसर व पत्नी को लूटा
गोंडा रेलवे स्टेशन पर बेहोश देख कर टीटीई को दी गयी सूचना आरपीएफ ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती छपरा(सारण) : वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन के एसी फर्स्ट कोच में नशाखुरानी गिरोह ने सेवानिवृत्त प्रोफेसर और उनकी पत्नी को नशा खिला कर लाखों की संपत्ति लूट ली. लूट के शिकार प्रो मृदुल कुमार शरण (71 वर्ष) […]
गोंडा रेलवे स्टेशन पर बेहोश देख कर टीटीई को दी गयी सूचना
आरपीएफ ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती
छपरा(सारण) : वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन के एसी फर्स्ट कोच में नशाखुरानी गिरोह ने सेवानिवृत्त प्रोफेसर और उनकी पत्नी को नशा खिला कर लाखों की संपत्ति लूट ली. लूट के शिकार प्रो मृदुल कुमार शरण (71 वर्ष) और उनकी पत्नी आशा शरण (69 वर्ष) नगर थाना क्षेत्र के हरिमोहन लेन सलेमपुर के निवासी हैं. प्रो मृदुल शरण राजेंद्र कॉलेज छपरा के पूर्व प्राचार्य हैं, जबकि आशा शरण रोटरी क्लब छपरा की अध्यक्ष हैं.
दोनों नयी दिल्ली से छपरा आने के लिए वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन में सवार हुए थे. ट्रेन गोंडा रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो साथी यात्रियों ने दोनों को बेहोश देख टीटीई को सूचना दी. इसके बाद आरपीएफ जवानों ने दोनों को नीचे उतारा और जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया.
जांच के दौरान पता चला कि दोनों के पास मौजूद सारा सामान गायब है. सुबह होश में आने पर आशा शरण ने बताया कि वे वैशाली सुपरफास्ट के ए-1 कोच में अपनी सीट पर खाना खाकर बैठे थे. इसी बीच पास की सीट पर बैठे तीन यात्रियों ने उनसे मेल-जोल बढ़ा लिया. कानपुर पहुंचने के बाद तीनों युवकों ने खुद तो चाय पी ही, साथ ही दंपति को भी चाय पिला दी.
इसके कुछ देर बाद ही दोनों बेहोश हो गये. तीनों युवक जिनका आरक्षण बरौनी तक था, बीच में ही सारा सामान लेकर फरार हो गये. इस घटना की सूचना पाकर उनका पूरा परिवार बस्ती पहुंच गया. शुक्रवार शाम तक आशा शरण की तबीयत में तो काफी सुधार था लेकिन प्रो मृदुल शरण को पूरी तरह से होश नहीं आ सका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement