Advertisement
फोटो वायरल मामले में पांच पर प्राथमिकी
दरौंदा : रसूलपुर पंचायत के मुखिया राजकुमार ठाकुर अपने करीबियों के साथ शराब के साथ नया साल का जश्न मनाने के मामले में फंस गये. शराब के साथ मुखिया व उनके करीबियों की दो फोटो वायरल हुई है. एक फोटो में शराब की भरी बोतल के साथ तीन लोग एवं दूसरे फोटो में मेज पर […]
दरौंदा : रसूलपुर पंचायत के मुखिया राजकुमार ठाकुर अपने करीबियों के साथ शराब के साथ नया साल का जश्न मनाने के मामले में फंस गये. शराब के साथ मुखिया व उनके करीबियों की दो फोटो वायरल हुई है.
एक फोटो में शराब की भरी बोतल के साथ तीन लोग एवं दूसरे फोटो में मेज पर खाना और ग्लास में शराब के साथ पांच लोग नजर आ रहे हैं. वायरल करने वाले ने शराबबंदी का मुखिया व उनके करीबियों द्वारा खुलेआम मजाक उड़ाने की बात कही है.
मैसेज में यह भी कहा गया है कि सरकार में पावर रखने वाले कुछ भी कर सकते हैं. वायरल फोटो जब अपर पुलिस अधीक्षक सीवान को व्हाट्सएप के माध्यम से मिली, उन्होंने प्रभारी थानाध्यक्ष संजीत कुमार को व्हाट्सएप कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया.
प्रभारी थानाध्यक्ष संजीत कुमार के बयान पर रसूलपुर पंचायत के मुखिया राजकुमार ठाकुर, रसूलपुर निवासी हीरा सिंह के पुत्र सुनील कुमार, रामपुकार राम के पुत्र प्रमोद राम, मुखिया का निजी पीए एवं एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement