22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादी संगठन का हार्डकोर सदस्य गिरफ्तार

जहानाबाद : शकुराबाद थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात नोआवां गांव में छापेमारी कर भाकपा माओवादी संगठन के हार्डकोर सदस्य चितरंजन मिस्त्री को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त नक्सली अपने गांव में आकर छिपा हुआ है. पुलिस ने उसके घर की घेराबंदी कर […]

जहानाबाद : शकुराबाद थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात नोआवां गांव में छापेमारी कर भाकपा माओवादी संगठन के हार्डकोर सदस्य चितरंजन मिस्त्री को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त नक्सली अपने गांव में आकर छिपा हुआ है. पुलिस ने उसके घर की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया.
पकड़े गये नक्सली के विरुद्ध शकुराबाद और परसबिगहा थाने में कई कांड दर्ज हैं. मुरहारा सोलहदाम नदी पर पुल बना रहे तिरुपति इंटरप्राइजेज के मुंशी को माओवादी ने धमकी दी थी और कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक से लेवी मांगी थी. रूस्तमचक गांव में रोड रोलर जलाने का भी मामला उस पर दर्ज है.
यह भी बताया गया है कि शकुराबाद थाने में दर्ज मामले में वह जमानत पर है जबकि परसबिगहा थाना कांड संख्या 155/14 के तहत लाखापुर गांव में एयरटेल के मोबाइल टावर को नक्सली बंदी के दिन आग लगाकर जला देने के मामले में उसकी संलिप्तता है. इस मामले में वह फरार था जिसे शकुराबाद थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर परसबिगहा थाने की पुलिस को सुपुर्द किया. उसे जेल भेजा जा रहा है.
कई उग्रवादी कांडों में रही है संलिप्तता
मोबाइल का टावर जलाने के मामले में था फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें