पटना: लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ एक बार फिर पटना हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. भोजपुर जिले के चंदवा स्थित उनकी 81 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर कुछ लोगों ने मकान बना लिया है.
उनके वकील संजय कुमार ओझा ने मंगलवार को बताया कि मामले की शिकायत करने पर एसडीओ, एलआरडीसी व डीएम ने कोई कार्रवाई नहीं की. यह जमीन उनके पिता व पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम ने वर्ष 1961 में खरीदी थी.
गौरतलब है कि अगस्त, 2013 में न्यायमूर्ति जयनंदन सिंह ने मीरा कुमार की जमीन पर अवैध कब्जा कर सड़क बनाने के मामले में अधिकारियों को विधिसम्मत निर्णय कर उन्हें हर्जाना देने का आदेश किया था. इस मामले में भी लोकसभा अध्यक्ष द्वारा दायर अवमानना याचिका कोर्ट में लंबित है.