27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बेटे के सामने पिता को गोलियों से भूना

अपराधियों ने किसान के शरीर पर दागीं छह गोलियां लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में पहली जनवरी की रात अपराधियों ने किसान पप्पू सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना का कारण पैसे का लेन-देन बताया जा रहा है. मृतक के पुत्र सोनाल कुमार के अनुसार, सोमवार की रात लगभग […]

अपराधियों ने किसान के शरीर पर दागीं छह गोलियां
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में पहली जनवरी की रात अपराधियों ने किसान पप्पू सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना का कारण पैसे का लेन-देन बताया जा रहा है. मृतक के पुत्र सोनाल कुमार के अनुसार, सोमवार की रात लगभग नौ बजे वह अपने पिता के साथ खाना खाकर दुर्गास्थान के पास बथान पर चला गया. बाद में उसकी मां रूबी देवी एवं चचेरे भाई संजीत कुमार सिंह उर्फ झालो सिंह भी बथान पर पहुंच गये. सभी अलाव जला कर आग ताप रहे थे.
उसी समय गांव के ही स्व अभय सिंह के पुत्र फन्नू सिंह उर्फ फन्नू सरदार अपने पांच साथियों के साथ तीन बाइकां से पहुंचे और उसके पिता के गले में गमछा डाल कर बथान से कुछ दूर ले गये, जहां गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक के शरीर पर पड़े गोलियों के निशान देखने से पता चलता है कि अपराधियों ने छह गोलियां मारी हैं. टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन पुलिस बल के साथ रात में ही घटनास्थल पहुंच गये, लेकिन परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा एसपी व डीएम के बुलाने की मांग की वजह से शव लगभग 12 घंटे गांव में ही पड़ा रहा.
मंगलवार की सुबह एसडीपीओ पंकज कुमार के घटनास्थल पहुंचने एवं ग्रामीणों व परिजनों को समझाने तथा अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिये जाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने घटनास्थल से दो तरह के पांच खोखे बरामद किये हैं. इस संबंध में घटना का चश्मदीद सह मृतक के द्वितीय पुत्र सोनाल कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पैसे का लेन बताया जा रहा घटना का कारण
परिजनों के अनुसार घटना के पीछे गांव के फन्नू सिंह के साथ पैसे का लेने-देन को कारण बताया जा रहा है. पुलिस को दिये बयान में मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के ही सुधांशु सिंह उर्फ फन्नू सिंह के मार्फत पप्पू सिंह ने अपने बड़े बेटे कार्तिक को शहजादपुर निवासी अरविंद सिंह के पास ड्राइवर की नौकरी दिलायी थी.
जिसमें कुछ महीनों का वेतन भुगतान नहीं होने की वजह से विवाद भी हुआ था. जिसके बाद कार्तिक ने ड्राइवर की नौकरी छोड़ दी थी और कमाने के लिए बाहर चला गया था. अपने बेटे के बकाये वेतन की मांग को लेकर पप्पू सिंह हमेशा फन्नू सिंह पर दवाब दिया करता था. विगत मई महीने में भी इसी बात को लेकर पप्पू सिंह एवं फन्नू के बीच विवाद हुआ था.
सोनाल के सामने ही उसके सिर से पिता का साया छीना
लखीसराय: सोनाल को क्या पता था कि रात में जिस पिता के साथ हंसते बातें करते खाना खाया, जिसके चंद मिनटों बाद अपराधियों द्वारा उसके सिर से पिता का साया छीन लिया जायेगा. सोनाल के द्वारा पुलिस को दिये गये बयान के अनुसार सोनाल व उसके पिता पप्पू सिंह सोमवार की रात लगभग नौ बजे खाना खाकर गांव के दुर्गास्थान के पास अपने बथान में सोने चले दिये.
घर से दोनों पिता-पुत्र हंसते खेलते व बातें करते हुए दालान पहुंचे थे तथा ठंड की वजह से अलाव जलाकर आग ताप रहे थे. जल्द ही उसकी मां व चचेरे भाई भी आग तापने पहुंच गये. इसी बीच गांव के फन्नू सिंह उर्फ फन्नू सरदार अपने पांच साथियों के साथ पहुंचा और उसके पिता को खींचकर कुछ दूर ले जाकर गोलियों से छलनी कर दिया. सोनाल ने बताया कि पिता को उसके ही आंखों के सामने जब बदमाश छलनी कर रहे थे तो वह डरकर दुर्गा स्थान में छिप गया.
मृतक अपने पीछे तीन पुत्र व एक पुत्री छोड़ गये
अपराधियों ने पप्पू सिंह की गोलियों से छलनी कर हत्या करने के साथ ही जहां पत्नी रूबी देवी को विधवा कर दिया वहीं तीन लड़का व एक लड़की के सिर से पिता का साया छीन लिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.ग्रामीणों के अनुसार पप्पू सिंह खेत में मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण किया करता था. अपराधियों ने परिवार से उनका सहारा ही छीन लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें