हवेली खड़गपुर : टेटियाबंबर थाना क्षेत्र की बनगामा पंचायत की सरपंच रीता देवी के पति शिव कुमार दास को सोमवार की रात अपराधियों ने हत्या कर दी. पुलिस वरदी में आये अपराधी यह कहते हुए शिव को घर के समीप से ले गये कि दारोगा जी बुला रहे हैं और कुछ ही दूर ले जा कर उसकी हत्या कर दी.
घटना के विरोध में ग्रामीणों ने तीन घंटे तक मार्ग को जाम रखा. बाद में पुलिस और प्रशासन के हस्तक्षेप से जाम समाप्त कराया गया.