मुजफ्फरपुर के रहनेवाले थे
जमुई : चंद्रमंडीह थाने के चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर सिरसिया मोहनपुर गांव के समीप सोमवार की दोपहर एक कार के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से उस पर सवार पांच युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सभी युवक देवघर से पूजा कर लौट रहे थे.
सिरसिया मोहनपुर के ग्रामीणों ने इसकी जानकारी चंद्रमंडीह पुलिस को दी. सूचना मिलते ही चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष दीपक कुमार घटनास्थल पर पहुंच गये. पांचों मृतक मुजफ्फरपुर जिले के रहनेवाले थे.
मृतक की पहचान तुर्की ओपी के सुमेरा निवासी डॉ मिथिलेश राय के पुत्र संताेष कुमार, पकड़ी इस्माइल के भोला गुप्ता, पूर्णिया निवासी दीपक कुमार सोनी, वसुधा केंद्र संचालक अरुण कुमार व गोबरसही डुमरी दूबे टोला निवासी रमण कुमार के रूप में हुई. इस घटना में कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है.
चंद्रमंडीह थाने के सिरसिया मोहनपुर गांव की मुख्य सड़क पर बने गड्ढे में गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गयी. मृतक सभी युवकों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच बतायी जा रही है. चंद्रमंडीह पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है.
इधर सुपौल में पेड़ से टकरायी बाइक, एक की मौत, दो घायल : सुपौल. पिपरा थाने के रामनगर के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो युवक जख्मी हो गये हैं. हरदी-कटैया पथ पर रामनगर के समीप बाइक पीपल के पेड़ से टकरा गयी, जिसमें बाइक पर सवार त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के 16 वर्षीय निलेश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.