Advertisement
बिहार : छपरा में 200 साल पुरानी राधाकृष्ण की मूर्ति चोरी
दाउदपुर (सारण) : स्थानीय थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम बरेजा स्थित ठाकुरबाड़ी से गुरुवार की रात चोरों ने करोड़ों रुपये मूल्य के अष्टधातु से बनी राधाकृष्ण की मूर्ति चोरी कर ली. घटना की जानकारी शुक्रवार की अहले सुबह तब हुई, जब लोग मंदिर की सफाई के लिए पहुंचे. दरवाजा खुला देख सभी हैरान रह गये. […]
दाउदपुर (सारण) : स्थानीय थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम बरेजा स्थित ठाकुरबाड़ी से गुरुवार की रात चोरों ने करोड़ों रुपये मूल्य के अष्टधातु से बनी राधाकृष्ण की मूर्ति चोरी कर ली. घटना की जानकारी शुक्रवार की अहले सुबह तब हुई, जब लोग मंदिर की सफाई के लिए पहुंचे. दरवाजा खुला देख सभी हैरान रह गये. मंदिर के अंदर प्रवेश करते ही मूर्ति गायब देख लोगों ने हल्ला किया.
घटना की जानकारी दाउदपुर थाने को दी गयी. बरेजा गांव के पश्चिम तिवारी पट्टी में स्थित ठाकुरबाड़ी में करीब 200 वर्ष पूर्व राधाकृष्ण की मूर्ति स्थापित कर पूजा-पाठ किया जाता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि श्रीराम तिवारी ने मूर्ति की स्थापना की थी. मंदिर के पुजारी गांव ही के हरेंद्र चौबे गुरुवार की शाम पूजा करने के बाद अपने घर चले गये थे. रात में अपराधियों ने मूर्ति की चोरी कर ली. चोरों ने मूर्ति के मुकुट को फेंक कर राधाकृष्ण की मूर्ति लेकर चंपत हो गये. वहां रखे अनाज के बोरे को चोरों ने हाथ तक नहीं लगाया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि मूर्ति की चोरी हुई है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. मंदिर के व्यवस्थापक उमेंद्र तिवारी ने बताया कि ठाकुरबाड़ी को उनके पूर्वजों ने बनवाया था. इसमें चार पट्टीदारों की पारिवारिक पूजा की जाती है.
चोरी गयी अष्टधातु की मूर्ति काफी पुरानी है और इसकी कीमत करोड़ों में हो सकती है. इसके पहले दो वर्ष पूर्व बरेजा के ही एक और मंदिर से मूर्तियों की चोरी हुई थी, जिसे बरामद करने में पुलिस आज तक विफल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement