मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले के आर एस शिविर थाना अंतर्गत कतमा गांव में आज एक देशी बम में अचानक विस्फोट कर जाने से एक दंपत्ति सहित तीन लोग घायल हो गए.झंझारपुर के पुलिस निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि घायलों में कतमा गांव निवासी रामखेलावन महतो, उनकी पत्नी शांति देवी और उसी गांव का एक बालक अमरजीत कुमार घायल हो गये.
उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए झंझारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने पर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों को दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जाता है कि महतो के घर के समीप गली में कागज में लिपटे एक डिब्बे को उसकी पत्नी ने खोलने का प्रयास किया तो उसमें विस्फोट हो गया जिससे तीनों घायल हो गये.