22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदय की उपेक्षा पर भड़के

बैनर में अपने नेता की फोटो नहीं देख की थी शिकायत प्रदेश में संपन्न कार्यकर्ता सम्मेलन में नहीं मिला प्रवेश इमामगंज (गया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित जगलाल भवन पथरा परिसर में जदयू के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रह्लाद प्रसाद ने की. एक ओर जहां इमामगंज में जदयू कार्यकर्ताओं का प्रखंडस्तरीय सम्मेलन चल रहा […]

बैनर में अपने नेता की फोटो नहीं देख की थी शिकायत
प्रदेश में संपन्न कार्यकर्ता सम्मेलन में नहीं मिला प्रवेश
इमामगंज (गया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित जगलाल भवन पथरा परिसर में जदयू के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रह्लाद प्रसाद ने की. एक ओर जहां इमामगंज में जदयू कार्यकर्ताओं का प्रखंडस्तरीय सम्मेलन चल रहा था, वहीं दूसरी तरफ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जदयू का दामन छोड़ दिया. बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के समर्थकों ने आरोप लगाया कि बिना बताये इमामगंज, डुमरिया व बांकेबाजार के प्रखंड अध्यक्षों को हटा दिया गया. साथ ही प्रदेश में संपन्न हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्हें प्रवेश नहीं मिला.
इससे क्षुब्ध सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पार्टी का दामन छोड़ दिया. कार्यकर्ताओं ने बताया कि पंचायत से प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि जिले में आयोजित हुए सम्मेलन में उनके नेता उदय नारायण चौधरी की बैनर में फोटो कार्यकर्ताओं ने नहीं देखी और इसकी शिकायत सम्मेलन में शिरकत कर रहे नेताओं से की गयी, तो उन्होंने अटपटा जवाब देकर टाल दिया.
दूसरी ओर प्रदेश में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में इमामगंज से गये कार्यकर्ताओं को प्रवेश नहीं करने देना व बिना किसी कारण व स्पष्टीकरण पूछे जिलाध्यक्ष द्वारा इमामगंज प्रखंड अध्यक्ष प्रह्लाद प्रसाद, बांकेबाजार प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव एवं डुमरिया प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद को निष्कासित किये जाने से क्षुब्ध सैकड़ों लोगों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया.
जदयू जिला प्रवक्ता ब्रजेश कुमार ने बताया कि बिना कारण बताये तीनों प्रखंडों के अध्यक्षों को हटा दिया गया है. इससे कार्यकर्ताओं में काफी रोष है. इस्तीफा देनेवालों में जिला कार्यकारिणी सदस्य साजिद अहमद बागी, प्रदेश राज्य परिषद सदस्य बालेशर प्रसाद, प्रह्लाद प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, राजकुमार यादव, अर्जुन चौधरी सहित प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व सक्रिय सदस्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें