Advertisement
लकड़ी तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़, एक तस्कर हुआ घायल
दो तस्करों को किया गिरफ्तार, एक फरार बेतिया : खैरा लकड़ी तस्कर व रामनगर पुलिस के बीच शनिवार की देर रात मुठभेड़ हो गयी. पुलिस व तस्करों की ओर कई राउंड गोलियां चलायी गयीं. इस दौरान पुलिस की गोली से तस्कर नबीबुलाह खान गंभीर रूप से घायल हो गया. नबीबुलाह के बांह व कुल्हे में […]
दो तस्करों को किया गिरफ्तार, एक फरार
बेतिया : खैरा लकड़ी तस्कर व रामनगर पुलिस के बीच शनिवार की देर रात मुठभेड़ हो गयी. पुलिस व तस्करों की ओर कई राउंड गोलियां चलायी गयीं. इस दौरान पुलिस की गोली से तस्कर नबीबुलाह खान गंभीर रूप से घायल हो गया. नबीबुलाह के बांह व कुल्हे में गोली लगी है.
घायल तस्कर को पुलिस ने इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल बेतिया में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. पुलिस ने नबीबुलाह व एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. फरार तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. घटनास्थल से पुलिस ट्रैक्टर टेलर को भी जब्त किया है.
तस्करों ने दारोगा पर चलायी गोली
बगहा पुलिस जिले के रामनगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे सूचना मिली कि फूलकॉल में खैरा की लकड़ी को तस्कर ट्रैक्टर टेलर पर लोड पहुंचे हैं. सूचना के आधार पर दारोगा आरके सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व ट्रैक्टर टेलर पर जा रहे तस्करों को रुकने को कहा. पुलिस को देख गाड़ी पर सवार तीन तस्कर तेजी से भागने लगे. इस पर तस्करों ने दारोगा पर गोली चला दी. दारोगा रोकने के लिए चिल्लाते हुए ट्रैक्टर पर चढ़ गये, लेकिन ट्रैक्टर को तस्करों ने नहीं रोका.
ट्रैक्टर को वहां से पांच किलोमीटर दूर सोनबरसा थाना क्षेत्र में लेकर चले गये. तब दारोगा ने इटवा गांव के समीप अपनी जान बचाने के लिए दो राउंड गोलियां चलायीं, जो नबीबुलाह को लगी. तब ट्रैक्टर सवार गुड्डू फरार हो गया. दारोगा ने जान की बाजी लगा कर इब्राहिम को ट्रैक्टर समेत पकड़ लिया, जबकि गुड्डू गिरि अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गया. घायल को पुलिस अभिरक्षा में भर्ती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement