मधुबनी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधेपुर के चुनावी सभा में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जब काम करने का मौका दिया था, तब पति-पत्नी चादर तान के सो रहे थे. घोटालेबाजों की पीठ थपथपाने में लगे थे. अब जब काम के जरिये बिहार का विकास हो रहा है, तो कलेजा फट रहा है. चुनाव के बहाने अनापशनाप बोल रहे हैं.
कहते हैं, बिहार में नीतीश कोई फैक्टर नहीं हैं. अगर हम कोई हम कोई फैक्टर नहीं हैं, तो हमारा नाम क्यों लेते हैं? सीएम ने कहा कि लालू किस्मत की रोटी खाते रहे हैं. कोई काम तो जनसरोकार का आज तक किया नहीं. उन्हें विकास से वास्ता होगा, तभी विकास का मतलब समझेंगे. वे तो विकास का मतलब तक नहीं जानते हैं. यही वजह है कि चुनाव के समय जात-पात की भावना को भड़काने का काम पहले से करते आ रहे हैं, लेकिन अब जनता इनके जुगाड़ को समझ चुकी है.
लालू जी अब बिहार में रिजेक्ट हो चुके हैं. आखिर वे किस दम पर जनता से वोट मांग रहे हैं. सीएम ने कहा, कांग्रेस की सरकार ने देश को रसातल में पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है. पिछले दस साल में सरकार ने सिर्फ घोटाला ही किया है. बिहार के साथ लगातार नाइंसाफी की जाती रही है.