किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले में कल शाम आयी भीषण आंधी और उस दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य जख्मी हो गए. सरकारी सूत्रों ने आज बताया कि कल शाम आयी भीषण आंधी के दौरान ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय इलाके में एक घर के छत पर लगे टीन के चादर से कटकर राजेश कुमार नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
सूत्रों ने बताया कि बहादुरगंज प्रखंड के भाटावाडी गांव में कल शाम आंधी के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आकर महिउद्दीन नामक एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गयी. वहीं चकचकी गांव में एक मकान की टीन की छत गिरने से अजाउल निशा और मो0 मुस्लिम बुरी तरह घायल हो गये. अपर समाहर्ता विरेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि आंधी से हुयी क्षति का आकलन किया जा रहा है.