गया : बिहार के गया जिले के पायीबिगहा पुलिस चौकी क्षेत्र से आज पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक सहित तीन लोगों को छह किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ आज धर दबोचा. अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गांजा की उक्त खेप के साथ पायीबिगहा बाजार इलाके से गिरफ्तार लोगों में नाइजीरियाई नागरिक एन0ओ0वी0 दिनेरो बेलानदिते और पटना के गौरीचक थाना अंतर्गत अलाबलपुर गांव निवासी नीरज कुमार तथा वैशाली जिला निवासी रुपेश कुमार शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को बताया कि वे गांजा की उक्त खेप गुरमथु गांव के श्रीराम शर्मा से खरीदा था. सिंह ने बताया कि पुलिस ने बाद में श्रीराम के घर पर छापामारी कर वहां से भी दो किलोग्राम गांजा जब्त किया. उन्होंने बताया कि श्रीराम शर्मा फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.