Advertisement
वाहन चेकिंग में गाड़ी से 40 लाख बरामद
बेगूसराय(नगर)/साहेबपुरकमाल . साहेबपुरकमाल थाने के पास वाहन चेकिंग कर रही पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से 40 लाख रुपये बरामद किये गये. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान उक्त राशि को बरामद किया गया है. इसे फिलहाल ट्रेजरी में रखा जा रहा है. जांच के बाद ही इस मामले का खुलासा हो […]
बेगूसराय(नगर)/साहेबपुरकमाल .
साहेबपुरकमाल थाने के पास वाहन चेकिंग कर रही पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से 40 लाख रुपये बरामद किये गये. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान उक्त राशि को बरामद किया गया है. इसे फिलहाल ट्रेजरी में रखा जा रहा है. जांच के बाद ही इस मामले का खुलासा हो पायेगा कि उक्त राशि किसकी और किस परिस्थिति में कहां से चली थी. एसपी ने बताया कि गाड़ी में सवार व्यक्ति ने बताया कि उक्त राशि यूनियन बैंक की है. हालांकि, बैंक के रुपये होने से संबंधित कोई दस्तावेज पुलिस को हाथ नहीं लगा है. उसे शक के घेरे में रखा गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. 28 अप्रैल की शाम चार बजे बेगूसराय लोकसभा व साहेबपुरकमाल विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है. भारी संख्या में उक्त राशि के बरामद होने से लोगों में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है. प्रचार समाप्त होते ही एसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है, जिसके तहत प्रथम चरण में ही पुलिस को सफलता हाथ लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement