Advertisement
गैस रिसाव से लगी आग, बच्ची की मौत
गोपालगंज : विजयीपुर थाने के अमवां दुबे गांव में खाना बनाने के क्रम में गुरुवार को गैस रिसाव के कारण आग लग गयी, जिससे पूरा घर जल कर राख हो गया. इस हादसे में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं बच्ची की मां को गंभीर हालत में देवरिया रेफर किया गया […]
गोपालगंज : विजयीपुर थाने के अमवां दुबे गांव में खाना बनाने के क्रम में गुरुवार को गैस रिसाव के कारण आग लग गयी, जिससे पूरा घर जल कर राख हो गया. इस हादसे में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं बच्ची की मां को गंभीर हालत में देवरिया रेफर किया गया है.
अमवां दूबे गांव निवासी अनिल यादव की पत्नी रीता देवी गुरुवार की सुबह खाना बना रही थी. इसी दौरान गैस रिसाव के कारण सिलिंडर में आग लग गयी. देखते-ही-देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया.
कमरे में सो रही नौ माह की कृति कुमारी इस आग से झुलस कर मौके पर ही दम तोड़ दी, जबकि बेटी को बचाने गयी मां भी बुरी तरह झुलस गयी. ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया. उधर, घायल रीता देवी को देवरिया रेफर किया गया है. इस हादसे में बाइक सहित लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement