17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चीनी मिल हादसा : आधी रात को मिली ये मनहूस खबर हर तरफ मची रही चीख-पुकार

सात दिन पहले भी लीक हुआ था ब्वायलर गोपालगंज : बहन को सूट का इंतजार रह गया. भाई सासामुसा चीनी मिल में ड्यूटी के लिए निकलते वक्त बहन को सूट लाने का भरोसा दिला कर निकला था. उसे क्या पता था कि यह वादा इस जन्म में नहीं पूरा कर पायेगा. कुचायकोट थाना क्षेत्र के […]

सात दिन पहले भी लीक हुआ था ब्वायलर
गोपालगंज : बहन को सूट का इंतजार रह गया. भाई सासामुसा चीनी मिल में ड्यूटी के लिए निकलते वक्त बहन को सूट लाने का भरोसा दिला कर निकला था. उसे क्या पता था कि यह वादा इस जन्म में नहीं पूरा कर पायेगा.
कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजूरी पूरब टोला के रहनेवाले अर्जुन प्रसाद कुशवाहा तीन भाई और दो बहनों में से एक था. पिता राम परसन कुशवाहा का संपूर्ण जिम्मेदारी अर्जुन प्रसाद उठा रखा था. रात में चीनी मिल में नौकरी करता और दिन में भी हाड़तोड़ मेहनत कर अपने परिवार को खड़ा करने की सपना लिये काम करता रहा. मौत की खबर जैसे ही उसकी मां कुसुम देवी तक पहुंची की मां बेहोश हो गयी. आधी रात को मनहूस खबर मिली. उसके भाई की मौत हो चुकी थी. मौत की खबर से पूरा परिवार दहल उठा. सूचना मिलते ही देर रात परिजन चीनी मिल की ओर दौड़ पड़े और हर तरफ चीख-पुकार मची रही.
बेटी की डोली उठने से पहले पिता की उठी अर्थी : बड़ी हसरत थी कि इस वर्ष बड़ी बेटी की शादी करेंगे. लक्ष्मीनी की डोली उठे इसके लिए कृपा शंकर यादव पिछले दो तीन वर्षों से तैयारी में थे. इस बीच सासामुसा चीनी मिल की हादसा ने कृपा शंकर यादव की जान ले ली. बेटी की डोली उठने से पहले पिता की अर्थी उठ गयी.
दोषियों पर होगी सख्त र्रवाई : श्रम संसाधन मंत्री
पटना. गोपालगंज में चीनी मिल में ब्वाॅयलर के फटने से हुई मजदूरों की मौत पर श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के आश्रितों के प्रति संवेदना प्रकट की है. मंत्री ने कहा कि मृतक मजदूरों के परिवार को विभाग द्वारा जो भी बन सकेगा वह सहयोग किया जायेगा. मामले में अगर कोई लापरवाही सामने आयी तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
कांग्रेस ने मजदूरों की मौत पर गन्ना मंत्री से मांगा इस्तीफा
पटना. गोपालगंज के छह मजदूरों की मौत पर प्रदेश कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने मजदूरों की मौत पर गन्ना मंत्री से इस्तीफा मांगा है. साथ ही राज्य सरकार द्वारा मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.
कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने सुरक्षा मानक में खामी की वजह से ऐसी दुर्घटनाएं घटित होती हैं. सरकार दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करे.
मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग
पटना. भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने गोपालगंज चीनी मिल हादसे को पर संवेदना प्रकट की है. भाकपा-माले की जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अब तक छह लोगों के मारे जाने की खबर है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा देने और सभी घायलों का चीनी मिल की ओर से इलाज कराने की मांग की है.
राज्यपाल ने जताया दुख
पटना : राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गोपालगंज के सासामुसा निजी चीनी मिल हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. राज्यपाल ने शोक संवेदना भी व्यक्त की है. उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. राज्यपाल ने इस हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. राज्यपाल ने प्रावधानों के अनुरूप पीड़ित परिवारों को अनुग्रह अनुदान व चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराये जाने के राज्य सरकार के निर्णय पर संतोष व्यक्त किया है.
हादसे पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने जताया शोक
पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने गोपालगंज जिला के सासामुसा चीनी मिल के ब्वॉयलर के फटने और इस दुर्घटना मे हताहत हुए लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
उन्होंने जनता से अपील की कि वे शांति और विधि व्यवस्था बनाये रखे. राजद प्रमुख ने कहा कि मील के संचालन में विशेष सावधानी पर ध्यान दिया जाना चाहिए. प्रशासन व सरकार को तेजी से राहत व बचाव कार्य करना चाहिए. साथ ही घयलों की समुचित इलाज और मृतक के परिजनों को को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें