28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

बसंतपुर (सीवान). स्थानीय थाने की पुलिस को उस समय एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई, जब उसने नाटकीय ढंग से छापेमारी कर दो कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा. पकड़े गये दोनों कुख्यात अपराधी सगे भाई हैं. जो कई बार आपराधिक मामलों में जेल जा चुके है. पकड़े गये कुख्यात अपराधियों पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम […]

बसंतपुर (सीवान).

स्थानीय थाने की पुलिस को उस समय एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई, जब उसने नाटकीय ढंग से छापेमारी कर दो कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा. पकड़े गये दोनों कुख्यात अपराधी सगे भाई हैं. जो कई बार आपराधिक मामलों में जेल जा चुके है. पकड़े गये कुख्यात अपराधियों पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम दिवेश सेहरा के आदेश पर सीसीए भी लगाया गया था, परंतु इन दोनों के फरार होने के कारण वारंट जारी किया गया था. बताते चलें कि महाराजगंज एसडीपीओ एमके बसंत्री को रविवार की रात सूचना मिली कि बसंतपुर थाना क्षेत्र के बिठुना गांव में दोनों कुख्यात अपराधी आये हैं. सूचना पर थानाप्रभारी रमेश मिश्र के नेतृत्व में एक छापेमारी दल गठित किया गया, जिसमें जामो बाजार थानाध्यक्ष मो अकबर, भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद शामिल थे. पुलिस ने बसंतपुर थानाध्यक्ष रमेश मिश्र के नेतृत्व में उसके घर के चारों तरफ से घेराबंदी कर दी.
तभी एक कुख्यात अपराधी गोविंद सिंह भागने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पीछा करते हुए पकड़ लिया. इसी क्रम में कुख्यात अपराधी अरविंद सिंह पकड़ा गया. पकड़े गये दोनों कुख्यात सगे भाई गोविंद सिंह व अरविंद सिंह बिठुना गांव निवासी मंकेश्वर सिंह के बेटे हैं. पुलिस ने इन दोनों कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी से राहत की सांस ली है. दोनों के पास से पुलिस ने एक -एक पिस्टल व चार कारतूस भी बरामद किये हैं. पुलिस ने पकड़े गये दोनों कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध बसंतपुर थाना कांड संख्या 134/14 धारा 25(1)-बी(ए), 26, 35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. इस बाबत बसंतपुर थानाध्यक्ष रमेश मिश्र ने बताया कि पकड़े गये दोनों अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें