22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की कप्तानी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी भाजपा:कीर्ति आजाद

दरभंगा : दरभंगा से लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने को लेकर आश्वस्त पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने कहा कि बिहार समेत समूचे देश में ‘मोदी लहर’ चल रही है और उनकी कप्तानी में भाजपा इन लोकसभा चुनाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी. भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे आजाद ने कहा […]

दरभंगा : दरभंगा से लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने को लेकर आश्वस्त पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने कहा कि बिहार समेत समूचे देश में ‘मोदी लहर’ चल रही है और उनकी कप्तानी में भाजपा इन लोकसभा चुनाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी. भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे आजाद ने कहा कि दरभंगा में मुकाबला एकतरफा है जहां उनका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी और चार बार के सांसद राजद के मोहम्मद अली अशरफ फातमी और जदयू के संजय झा से है. आजाद ने 1999 में फातमी को हराया था जबकि राजद उम्मीदवार ने 2004 में इस हार का बदला चुकता कर लिया. आजाद ने 2009 में फिर उन्हें हराया. दरभंगा में मतदान कल होना है.

यह पूछने पर कि क्या इस बार वहां त्रिकोणीय मुकाबला है, उन्होंने कहा कि दूसरे स्थान के लिये मुकाबला फातमी और संजय झा के बीच है. उन्होंने कहा ,‘‘ त्रिकोणीय मुकाबले का तो कोई सवाल ही नहीं है. यह एकतरफा मुकाबला है जहां दूसरे स्थान के लिये फातमी साहब और संजय झा मैदान में हैं. मुङो जीत का शत प्रतिशत यकीन है.’’ इस आत्मविश्वास की वजह पूछने पर उन्होंने कहा कि उनका पिछला प्रदर्शन अच्छा रहा है और लोगों को उन पर भरोसा है. उन्होंने कहा ,‘‘ मैने यहां बहुत काम किया है. इसके अलावा जदयू के खिलाफ लहर भी है. बिहार सरकार ने 95 प्रतिशत विकास कार्य हमारे साथ रहते किया लेकिन अब मुख्यमंत्री के पास 30 पोर्टफोलियो हैं और अधिकारी काम देख रहे हैं. यह लोकशाही नहीं बल्कि अफसरशाही है.’’ आजाद को इस बात का भी यकीन है कि नरेंद्र मोदी अगले प्रधानमंत्री होंगे और उन्होंने मिथिला के लिये अलग राज्य का दर्जा मांगने का वादा किया.

उन्होंने कहा ,‘‘ हम बिहार के लिये विशेष आर्थिक पैकेज और मिथिला के लिये अलग राज्य के दर्जे की मांग करेंगे. मिथिला लगातार उपेक्षा के कारण अपनी पहचान खोता जा रहा है. संसद ने आठवीं अनुसूची में मैथिली भाषा को शामिल कर लिया है और हम अलग राज्य के दर्जे के हकदार हैं.’’ उन्होंने कहा कि देश के बाकी हिस्सों की तरह बिहार में भी जबर्दस्त मोदी लहर है. मोदी ने 24 अप्रैल को वाराणसी में नामांकन पर्चा भरने के बाद दरभंगा में चुनावी रैली को संबोधित किया था.आजाद ने कहा ,‘‘ आप यह देखकर हैरान होंगे कि बिहार में लोगों पर मोदी का कितना असर है. गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली या दूसरे हिस्सों में काम करने वाले लोग यहां आकर प्रचार कर रहे हैं.’’ यह पूछने पर कि मोदी लहर को देखते हुए क्या उन्हें ‘अनुकूल पिच’ मिल गई है, उन्होंने कहा कि जीत का यकीन होने के बावजूद वह आखिरी गेंद पर अच्छा प्रदर्शन करने में यकीन रखते हैं.

उन्होंने कहा ,‘‘ कोई चुनाव आसान नहीं होता जिस तरह आखिरी विकेट लिये जाने या आखिरी रन बनने तक कोई मैच नहीं जीता जा सकता. मैं इस पिच पर पहले भी अच्छा प्रदर्शन कर चुका हूं लिहाजा मुङो जीत का यकीन है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इसमें कोई शक नहीं है कि भाजपा इस बार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी. लोग भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगार, आतंकवाद से आजिज आ चुके हैं. देश दिशाहीन है और छोटे मुल्क भी हमें आंख दिखा रहे हैं. हमें बदलाव की जरुरत है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें