23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार-झारखंड में अभी और बढ़ेगी गरमी

रांची/पटना :गरमी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जिलों का तापमान 40 डिग्री पार कर गया है. जमशेदपुर और धनबाद का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच चुका है. गढ़वा और मेदनीनगर का तापमान 41 डिग्री के आसपास है. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. […]

रांची/पटना :गरमी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जिलों का तापमान 40 डिग्री पार कर गया है. जमशेदपुर और धनबाद का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच चुका है. गढ़वा और मेदनीनगर का तापमान 41 डिग्री के आसपास है. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार तापमान में और वृद्धि होगी.

एक- दो मई को तापमान 40 डिग्री से अधिक होने की संभावना है. झारखंड के मैदानी क्षेत्रों में गरम हवाओं का असर देखा जा रहा है. बीएयू मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ ए बदूद का कहना है कि कई जिलों में सामान्य से अधिक तापमान है. इसके चलते स्थानीय स्तर पर बादल बन रहे हैं. उम्मीद है कि एक-दो दिनों में बारिश हो या तेज हवा चले.

तापमान में रोज वृद्धि हो रही है, इसलिए धूप में निकलने से पहले सावधानी बरतें. हल्की सी लापरवाही से आप बीमार पड़ सकते हैं. धूप के कारण हीट क्रैंप्स (मांसपेशियों में ऐंठन), हीट एग्जॉर्शन (शरीर पस्त हो जाना) व हीट स्ट्रॉक (लू) की आशंका ज्यादा रहती है. धूप में निकलने से पहले भरपूर पानी का इस्तेमाल करें. खाली पेट बाहर नहीं निकलें. अगर जरूरी काम हो तो पानी, छाता व चश्मा साथ लेकर ही निकलें. यह प्रयास करे कि हल्के रंग का कपड़ा पहनें. डॉ डीके झा, फिजिशियन

पटना समेत पूरे राज्य में हल्की पछुआ हवा के बीच बढ़ी गरमी ने पिछले चार वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले दो दिनों से तपिश इतनी बढ़ गयी है कि सबसे गरम प्रदेश राजस्थान को बिहार ने पीछे छोड़ दिया है. राजस्थान की राजधानी जयपुर हो या श्रीगंगानगर, वहां अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस और 39.1 डिग्री सेल्सियस है.

जबकि शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस और रविवार को यह 41.9 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया. गरमी का आलम यह हो गया है कि सड़कों पर चलना तो दूर, घरों में बिना एसी व कूलर को रहना मुश्किल हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो अगले एक सप्ताह तक गरमी का आलम जस-की-तस रहने की संभावना है.

पिछले 10 वर्षो में तीन बार 42 से पार हुआ पारा

2014 के अप्रैल में ही पटना का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से पार नहीं हुआ है. पिछले 10 वर्षो में तीन बार अप्रैल में विभिन्न तिथियों को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से पार हुआ है. 2010 के 20 अप्रैल को अधिकतम तापमान 43.5, 2008 के 28 अप्रैल को अधिकतम तापमान 42.6 और 2007 के 23 अप्रैल को अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया था. हालांकि, 29 अप्रैल, 1980 का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया.

गरमी ने बढ़ायी परेशानी

सुबह से सूरज की चमक इतनी अधिक है कि आठ बजे के बाद घर से निकलना मुश्किल हो गया है. तेज हवा नहीं चलने से दोपहर के वक्त चिलचिलाती धूप आग बरसाने जैसा महसूस होता है. गरमी की स्थिति यह है कि लोगों के चेहरे झुलस रहे है. यही कारण है कि दोपहर में सड़कों पर लोगों की भीड़ कम हो गयी है. इस गरमी में रिक्शा चालकों व स्कूली बच्चों की समस्या बढ़ गयी है. रिक्शा चालक दोपहर में सवारी उठाने से परहेज कर रहे है और किसी पेड़ के छाया में आराम करते नजर आते है. वहीं आम लोग अपने घरों व दफ्तरों में समय अधिक बीता रहे है.

सुख रहे हैं हलक

गरमी का आलम यह है कि सड़कों पर मोटरसाइकिल से चल रहे है या पैदल, लोगों के खूब हल्क सुख रहे है. इसका कारण है कि वातावरण में नमी की मात्र काफी कम है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ्रपटना में सुबह में नमी की मात्र 30 प्रतिशत व शाम में नमी की मात्र 25 प्रतिशत रेकॉर्ड किया जा रहा है. बोतल बंद ठंडा पानी से अपना प्यास बुझाते है या फिर सत्तू-नींबू की शरबत, खीरा और ककरी सेवन कर गरमी की तपिश को कम करने में लगे है, ताकि शरीर को आराम मिले.

पिछले 10 वर्षो का रिकॉर्ड

वर्ष तिथि अधिकतम तापमान

2004 15 अप्रैल 41.4 डि.से

2005 15 अप्रैल 41.2 डि.से

2006 15 अप्रैल 40.9 डि.से

2007 23 अप्रैल 42.0 डि.से

2008 28 अप्रैल 42.6 डि.से

2009 27 अप्रैल 41.4 डि.से

2010 20 अप्रैल 43.5 डि.से

2011 16 अप्रैल 39.2 डि.से

2012 30 अप्रैल 41.3 डि.से

2013 30 अप्रैल 41.5 डि.से

अगले एक सप्ताह का संभावित तापमान

तिथि अधिकतम तापमान

28 अप्रैल 42.0 डि.से

29 अप्रैल 41.0 डि.से

30 अप्रैल 42.0 डि.से

1 मई 41.0 डि.से

2 मई 41.0 डि.से

3 मई 42.0 डि.से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें