21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका में एमडीएम का सेब खाने से 25 बच्चे बीमार

चांदन (बांका) : चांदन बाजार के आदर्श मध्य विद्यालय में शुक्रवार की दोपहर अंडा की जगह बंटे सेब खाने से 25 छात्र-छात्राएं बीमार हो गये. इससे स्कूल में अफरातफरी मच गयी. बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां सभी बच्चों का इलाज किया गया. चिकित्सकों के अनुसार, सेब में टिकाउ बनाने के […]

चांदन (बांका) : चांदन बाजार के आदर्श मध्य विद्यालय में शुक्रवार की दोपहर अंडा की जगह बंटे सेब खाने से 25 छात्र-छात्राएं बीमार हो गये. इससे स्कूल में अफरातफरी मच गयी. बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां सभी बच्चों का इलाज किया गया. चिकित्सकों के अनुसार, सेब में टिकाउ बनाने के लिए लगाये जानेवाले केमिकल के कारण ही बच्चों को उल्टी, गले में दर्द, जलन, पेट दर्द आदि की शिकायत हुई. सेब को धोकर बांटने पर यह स्थिति नहीं होती
.
इसकी जानकारी मिलते ही डीइओ अनिल कुमार शर्मा, डीपीओ (स्थापना) देवनारायण पंडित, डीपीओ (योजना व लेखा) सतीश कुमार, प्रमुख रवीश कुमार, मुखिया छोटन मंडल, बीडीओ श्याम कुमार, बीईओ अशोक कुमार, एमडीएम प्रभारी दीपक कुमार आदि पीएचसी पहुंचे और मामले की जांच की. डॉक्टर उत्तम कुमार, डाॅ जयकिशोर, डाॅ अजहर आलम, एएनएम सुधा कुमारी, स्वास्थ्यकर्मी रत्नाकर शर्मा व संजय कुमार ने सभी बच्चों का इलाज किया. डॉक्टरों के अनुसार, सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है.
पीएचसी में करीब तीन घंटे रखे जाने के बाद सभी बीमार बच्चों को छुट्टी दे दी गयी. इधर आदर्श मध्य विद्यालय चांदन की प्रधानाध्यापिका शशिलता कुमारी बच्चों के अस्पताल पहुंचने के साथ ही फरार हो गयी. शुक्रवार को एमडीएम में बना सारा चावल व सब्जी भी धरा रह गया. दहशतजदा बच्चों ने एमडीएम खाने से ही इन्कार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें