पटना : शहर के एटीएम जालसाजों के निशाने पर है. जालसाजों ने कई एटीएम का कैंसिल बटन उखाड़ दिया है और लोगों के साथ जालसाजी की घटना को अंजाम दे रहे है. इसके साथ ही कैंसिल बटन काम नहीं करे, इसके लिए उसे गोंद से भी चिपका दिया जा रहा है. कैंसिल बटन को उखाड़ने या निष्क्रिय करने के पीछे जालसाजों का एक ही मकसद है कि लोग एटीएम से पैसा निकालने की सारी प्रक्रिया कर लें और अगर वे कैंसिल बटन दबाना चाहे तो वे दबा नहीं पाये. खास बात यह है कि जिन एटीएम में कैंसिल बटन को निष्क्रिय किया गया है, वहां जालसाजों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है. बैंक या पुलिस ध्यान नहीं देती है और की-पैड बदलने में महीनों लग जाते हैं.
पैसा निकलने वाली जगह फंसा देते हैं माचिस की तीली
एटीएम में पैसा निकलने वाले जगह में अंदर पिन या माचिस की तीली लगा देते है. कोई अगर पैसा निकालने जाता है तो उसमें सारी प्रक्रिया पूरी करता है. एकाउंट भी डाल देता है और एटीएम में यह भी दिखता है कि पैसा निकलने की प्रक्रिया हो रही है, लेकिन पैसा निकलने वाले जगह पर पिन या माचिस की तीली लगी होने के कारण वह बाहर नहीं आ पाती है.
कैंसिल बटन खराब होन के कारण लोग उसका भी उपयोग नहीं कर पाते है. इसके बाद लोग बिना पैसा लिये ही वापस आ जाते है और उसी वक्त एटीएम के अगल-बगल में रहे जालसाज पिन या माचिस की तीली निकाल लेता है और पैसा बाहर आ जाता है. जिसके कारण लोग ठगी के शिकार बन जाते है. जालसाज उन एटीएम के ही कैंसिल बटन को ज्यादातर उखाड़ते है या फिर जालसाजी की घटना को अंजाम देते है, जहां गार्ड नहीं होते है. क्योंकि बटन से छेड़छाड़ करने से रोकने वाला कोई नहीं होता है और वे आसानी से घटना को अंजाम दे सकते हैं. कई एटीएम में जालसाज की तस्वीर सामने आयी है, लेकिन कोई पकड़ा नहीं गया.