विकास
घैलाढ़ (मधेपुरा) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घैलाढ़ में जदयू प्रत्याशी शरद यादव के पक्ष में आयोजित सभा में भाजपा पर जम कर बरसे, तो लालू पर भी चुटकी ली. भाजपा पर बरसते हुए सीएम ने कहा कि हमारा गंठबंधन इसलिए टूटा कि भाजपा ने रास्ता बदल लिया. सीएम ने जहां भाजपा प्रत्याशी को पीठ में छुरा घोंपने वाला बताया, वहीं राजद प्रत्याशी के बारे में कहा कि वह कौन है? इससे आप सभी वाकिफ हैं. उन्होंने कहा कि बड़ी विविधता है इस देश में.
अलग-अलग खानपान, वेशभूषा. ये जो विविधता है, उसमें एकता स्थापित कर ही देश मजबूत होगा. यह कैसे होगा, जब हम सबकी भावना की कद्र करें. सबको सम्मान दें. जोर-जबरदस्ती से देश नहीं चल सकता. हमने देखा कि बेजीपी ने ऐसे लोगों को सामने लाया, जिसका नाम सुन देश के करोड़ों लोगों के मन में भरोसा नहीं होता. हमने, शरद जी ने भाजपा को समझाया, नहीं माने तो रास्ता अलग हो गया. हमारा गंठबंधन जब हुआ उसी समय शर्त थी कि ये विवाद सामने नहीं आयेगा. भाजपा ने अपने घोषणापत्र में तमाम विवादित मुद्दों को डाला जो सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे. मुङो परिणाम की चिंता नहीं है. हम अपनी नीति और सिद्धांत पर चलेंगे.
शरद जी ने मधेपुरा के मान, शान को ऊंचा किया
सोनाय उच्च विद्यालय, भानचक्की परिसर में आयोजित सभा में देर शाम पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शरद यादव के अनुभवों की चर्चा करते हुए कहा कि वे हमेशा से इस इलाके के विकास के लिए प्रयत्नशील रहे हैं. शरद जी की हैसियत के सामने कोई टिक नहीं सकता. शरद जी ने इस पूरे इलाके के विकास के लिए हर समय प्रयत्न किया. चाहे वह केंद्र सरकार से संबंधित मसला हो या राज्य सरकार से संबंधित मसला. शरद यादव की हैसियत का लाभ इस क्षेत्र की जनता को मिलता रहा है.
उनके मुकाबले जो उम्मीदवार हैं, उनकी तुलना शरद जी से नहीं की जा सकती. शरद जी जैसे नेता आज बहुत कम इस देश में हैं, जो अनुभवी हैं. केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार है. उसी में राजद है. यह सब लोगों की मिली-जुली सरकार है. दस साल से काम करने का मौका मिला. महंगाई बढ़ती रही. भ्रष्टाचार बढ़ा. रोज भ्रष्टाचार के नये मामले उजागर होते रहे. बेरोजगारी की समस्या का हल नहीं निकला. देश का विकास गर्त में चला गया. पूरे देश की जनता असंतुष्ट है.
मधेपुरा में कई ऐसे लोग मुझसे मिले जिन्होंने बताया कि जब बाहर जाता हूं और बताता हूं कि मैं मधेपुरा से हूं तो लोग पूछते हैं कि वह मधेपुरा न जहां से शरद जी सांसद हैं. शरद ने आपके मान, शान को नीचा नहीं किया. हम आपको यही कहने आये हैं कि एक तरफ कहां इतने उंचे कद के नेता, जो आपके काम के लिए चिंतित रहे हैं. सीएम होने के नाते हम देखते हैं कि अगर छोटी भी समस्या इस इलाके की आती है तो हमें समाधान के लिए कहते हैं. शरद यादव जी ने, जो संसद में भूमिका निभायी, उन्हें सम्मानित किया गया. उत्कृष्ट सांसद चुना गया.
हमने सबको विकास में भागीदार बनाया
मुख्यमंत्री न्रे कहा कि हमने सबको विकास में भागीदार बनाया. समाज के हर तबके को विकास का लाभ मिला. दलित हो या महादलित सबको मिला. समाज के हर हिस्से तक लाभ पहुंचना चाहिए, वहीं विकास समावेशी कहलता है. हम न्याय के साथ विकास को लेकर चलते हैं. महिलाओं को भी लाभ दिया. हमने पंचायती राज संस्था में महिलाओं को पचास फीसदी आरक्षण दिया. लालू प्रसाद सामाजिक न्याय की बात करते हैं. सतरह साल क्या किया. हमने तो पहली बार ही कई ऐसे फैसले लिये, जिसका अनुसरण देश ने किया. एक चुनाव कौन कहे, दो-दो चुनाव हुआ. जो कल्पना नहीं करते थे, आज मुखिया, सरपंच हैं.
समाज के हर तबके को इस बात का अहसास कराया कि विकास में हमारी भी हिस्सेदारी है. आज समाज में प्रेम का माहौल बनाया. हम काम करेंगे. पूछिये उनलोगों से जिन्हें पंद्रह साल का मौका दिया. अब लाठी की दुनिया नहीं है. अब स्याही का जमाना है. पोशाक योजना, साइकिल योजना से लड़कियों में उत्साह है. पांच साल के अंदर एक करोड़ लोगों को हुनरमंद बनायेंगे. ताकि वे उपर उठें और उन्हें रोजगार मिले. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दस हजार समूह बनाया. इसमें डेढ़ करोड़ महिलाएं संगठित होंगी और तीन करोड़ परिवार आत्मनिर्भर होगा. सीएम ने उपस्थित लोगों से जदयू प्रत्याशी शरद यादव को भारी मतों से जीताने की अपील की. सभा को विधान पार्षद विजय वर्मा, रवींद्र तांती आदि ने भी संबोधित किया.
रेणु ने पीठ में खंजर भोंका
अपने संबोधन के दौरान सीएम का दर्द दिखा. पूर्व मंत्री रेणु कुमारी का नाम लेते हुए उन्हों ने कहा कि हमने उन्हें खगड़िया से सांसद बनाया. खगड़िया से जब चुनाव हार गयीं तो शरद जी मधेपुरा लाये और यहां से एमएलए बनाया. फिर मंत्री भी बनाया, लेकिन इतना बड़ा विश्वासघात. हम उनको बहुत मानते थे, लेकिन कैसे बदली समझ लीजिये. ये लोग पीठ में खंजर भोंकते हैं. सीएम ने यह भी कहा कि भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए खड़ा नहीं किया गया है. इसके पीछे एक बहुत बड़ा खेल है. सिर्फ वोट काटने के लिए खड़ा किया गया है. यह साजिश यहां से नहीं, बड़ा खेल हुआ है लेकिन ये खेल नहीं चलेगा.