सुपौल : रवींद्र यादव की हत्या के बाद उठा बवाल फिलहाल भले ही थम गया हो लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की गुत्थी और भी उलझती नजर आ रही है. हालांकि उलझी गुत्थी को सुलझाने के लिए शुक्रवार की देर शाम पटना से फोरेंसिक टीम सुपौल पहुंची और जांच की.
वहीं पुलिस को मोबाइल के कॉल डिटेल का इंतजार है, जिसके बाद सच सामने आ जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम द्वारा जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट दी गयी है, उसमें मौत का कारण सिर के पिछले हिस्से में मजबूत रड से तेज प्रहार बताया जा रहा है. इस रिपोर्ट के बाद उस थ्योरी पर सवाल उठने लगे हैं जिसमें कहा जा रहा था कि रवींद्र को छत के ऊपरी तले से नीचे फेंका गया है.
दरअसल जिस फ्लैट के बंद ग्रील से रवींद्र की लाश बरामद हुई है, उसमें वारदात की रात नर्स रूबी यादव के पति मनोज यादव कुछ अन्य लोगों के साथ सो रहे थे. उन्होंने ही सबसे पहले मृतक के भाई डॉ बीके यादव को छत से कुछ गिरने की सूचना दी थी. बाद में डॉ यादव के आदेश पर पहुंचे उनके एक कर्मचारी ने रात लगभग 1:40 बजे रवींद्र की लाश अंदर से बंद ग्रील के सीढ़ी के पास पाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार रवींद्र के शरीर पर कोई जख्म मौजूद नहीं है, जबकि ऊपर से नीचे फेंकने की स्थिति में जख्म होनी चाहिए थी. इस सच का खुलासा भी शीघ्र हो जायेगा. क्योंकि पटना से आयी फोरेंसिक टीम ने शुक्रवार की देर शाम व शनिवार को रवींद्र के आवास और नर्स के आवास की गहन पड़ताल की जहां से लाश बरामद हुआ. बहरहाल जांच जारी है.