28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में 20 घर जले, लाखों का नुकसान

सारण. दिघवारा थाना क्षेत्र की बरूआ पंचायत के रामदासचक गांव में अहिरपट्टी मुहल्ले में शनिवार की सुबह चूल्हे से निकली चिनगारी ने देखते-ही-देखते विकराल रूप धारण कर लिया. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगों के फूसनुमा घर जल गये, जिसमें लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ. जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह लगभग […]

सारण.
दिघवारा थाना क्षेत्र की बरूआ पंचायत के रामदासचक गांव में अहिरपट्टी मुहल्ले में शनिवार की सुबह चूल्हे से निकली चिनगारी ने देखते-ही-देखते विकराल रूप धारण कर लिया. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगों के फूसनुमा घर जल गये, जिसमें लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ. जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे रामदासचक के यादव मुहल्ले में किसी घर से निकली चिनगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया. जब तक स्थानीय लोग संभल पाते, तब तक लपटों ने आधा दर्जन से अधिक घरों को अपनी आगोश में ले लिया. सभी समान जल गये. ग्रामीणों की पहल पर घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अगलगी में सभी लोगों के घरों में रखे दैनिक आवश्यकताओं की वस्तु सहित अनाज जल गया.अगलगी में जिन लोगों के मकान जले हैं, उनमें देवन राय, इंद्रदेव राय, राजकिशोर राय, बली राय, सीताराम राय, वीरेंद्र साह, बजरंगी राय व राजेश्वर राय शामिल हैं. बरूआ पंचायत के मुखिया पति कुणाल सिंह ने अगलगी स्थल पर जाकर लोगों का हालचाल जाना और पीड़ित परिवारों को एक-एक तिरपाल व प्रति परिवार 50 किलो गेहूं उपलब्ध कराया है.
मढ़ौरा संवाददाता के अनुसार, थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव में बाल पकाने के क्रम में लगन महतो के घर में आग लग गयी. देखते-ही-देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया एवं कई घरों को जला दिया. इसमें आधा दर्जन से ज्यादा घर जल गये. सूचना पाकर दो दमकल घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने लगी. तभी एक दमकल में भी आग लग गयी. उसे तुरंत ही काबू में कर लिया गया.
मांझी संवाददाता के अनुसार, थाना क्षेत्र के मटियार तथा डुमरी गांव में अगलगी की घटना में आठ घर जल गये तथा उसमें में रखे गये अनाज व कपड़े भी जल गये. अगलगी में मटियार निवासी रामबहादुर सिंह उर्फ हलचल व्यास की मोटरसाइकिल भी जल गयी. मटियार गांव में इसके अलावा फूलचंद राम, रामेश्वर राम, दुधनाथ राम, रामदुलार राम तथा लक्ष्मण राम तथा डुमरी गांव के राजा राम कुर्मी का घर जल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें