पटना: चुनाव अधिकारियों ने बिहार में 24 अप्रैल को तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में से 30 केंद्रों पर पुनर्मतदान कराने की आज सिफारिश की है. इस चरण में सात सीटों.. सुपौल, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर और बंका में मतदान हुआ है.कटिहार संसदीय क्षेत्र के 22 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराने की सिफारिश की गयी है. इस सीट पर मुकाबला राकांपा के महासचिव और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री तारीक अनवर, भाजपा के निखिल कुमार चौधरी और जद (यू) के राम प्रकाश महतो के बीच है.
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. लक्ष्मणन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बाकि मतदान केंद्रों में से छी बंका में और दो सुपौल में हैं. अंतिम फैसला चुनाव आयोग करेगा और बाद में पुनर्मतदान की तिथि घोषित की जाएगी.’’ इसबीच तीसरे चरण के मतदान के दौरान मताधिकार का प्रयोग करने के मामले में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं आगे रही हैं.
चुनाव आयोग की ओर से प्राप्त आंकडों के अनुसार 64.76 महिलाओं ने जबकि महज 59.63 प्रतिशत पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.लक्ष्मणन ने कहा, ‘‘प्रत्येक क्षेत्र में मतदान का अपना पैटर्न है. ज्यादा संख्या में महिलाओं के मतदान करने की एक वजह उस क्षेत्र के पुरुषों का अस्थाई आव्रजन भी हो सकता है.’’