Advertisement
कटिहार में पिता-पुत्री की गोली मार हत्या
बरारी (कटिहार) : बरारी थाने के गंगा पार बकिया दियारा सरपंच टोला वार्ड 15 में गुरुवार की रात अपराधियों ने भूमि विवाद में पिता-पुत्री की गोली मार कर हत्या कर दी, जबकि वृद्धा को कचिया से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस को दिये बयान में घायल कलिया देवी ने बताया कि […]
बरारी (कटिहार) : बरारी थाने के गंगा पार बकिया दियारा सरपंच टोला वार्ड 15 में गुरुवार की रात अपराधियों ने भूमि विवाद में पिता-पुत्री की गोली मार कर हत्या कर दी, जबकि वृद्धा को कचिया से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस को दिये बयान में घायल कलिया देवी ने बताया कि गुरुवार की रात दरवाजे पर आग जला कर घर के सभी लोग बैठे थे.
रात करीब नौ बजे पड़ोस के ही अंकित मंडल पिता पांचू मंडल व फूलो मंडल पहुंचे. दोनों ने कहा कि तुम लोग बिहार सरकार की जमीन पर बसे हो, इसे छोड़ दो. यह मेरी जमीन है, इसे खाली करो. विरोध करने पर अंकित मंडल ने उसके पति बैजनाथ मंडल की गर्दन पर पिस्टल से गोली मार दी. बेटी बदमिया पिता को बचाने के लिए दौड़ी, तो आरोपितों ने उसे भी गोली मार दी.
और कचिया से भी घायल कर दिया. इसके बाद आरोपितों ने उसकी गर्दन पर भी कचिया से हमला कर दिया. इस घटना को देख बदमिया के बच्चे अखिलेश कुमार (07) व छोटू कुमार (05) रोने-चिल्लाने लगे. आरोपितों ने दोनों बच्चों की भी पिटाई की. हत्या के बाद जाते-जाते दोनों धमकी दिये कि बीच में कोई पड़ेगा, तो उसकी भी जान जायेगी.घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है. गांव के लोग भय से कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं.
बिहार सरकार की छह कट्ठे जमीन के लिए हत्या
बिहार सरकार की छह कट्ठा जमीन पर बैजनाथ मंडल का फूस का घर बना हुआ है. उस जमीन पर कब्जा करने के लिए पांचू मंडल का झगड़ा उससे चल रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि बैजनाथ मंडल काफी गरीब था. उसकी अपनी एक धुर भी जमीन नहीं है. वह बिहार सरकार की जमीन पर घर बनाकर रह रहा था. दूसरे के यहां मेहनत मजदूरी कर भरण पोषण करता था. मृत बैजनाथ मंडल को तीन पुत्रिया हैं, जिसमें सिर्फ बदमिया ही पति की मौत के बाद अपने पिता के साथ रहती थी. बदमिया को एक पुत्री व तीन पुत्र हैं.
उसकी बेटी की शादी हाल ही में हुई है. बड़ा बेटा नरेश मंडल 13 वर्ष का है, जो उस वक्त घर पर नहीं था. वह भी दूसरे के यहां रहकर काम करता है. आरोपितों के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों ही अपराधी है. ग्रामीणों ने दबी जुबान से कहा कि वे पहले भी हत्या जैसी घटना को अंजाम दे चुके हैं. दोनों से गांव के लोग खौफ खाते हैं
कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने कहा कि मृत बैजनाथ मंडल का पांचू मंडल से जमीन विवाद चल रहा था. उसके लड़के अंकित मंडल ने अपने साथी फूलो मंडल के साथ बैजनाथ मंडल को गोली मारी. विरोध करने पर उसकी पुत्री बदमिया की भी गोली मारकर हत्या कर दी. पीरपैंती अस्पताल में इलाजरत कलिया देवी ने बताया कि गोली अंकित ने चलायी. छापेमारी जारी है, दोनों अपराधियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement