Advertisement
पुलिस टीम पर बालू माफियाओं का हमला, तीन जवान घायल
सोनपुर : सोनपुर थाने के डोमवा घाट पर बुधवार की मध्यरात्रि छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस पर बालू के धंधेबाजों और उनके गुर्गों ने हमला कर दिया. इससे पुलिस की गाड़ी के चालक सहित तीन जवान घायल हो गये. पुलिस ने मौके से छह लोगों को गिरफ्तार कर स्कॉर्पियो व बालू लदे ट्रक को जब्त […]
सोनपुर : सोनपुर थाने के डोमवा घाट पर बुधवार की मध्यरात्रि छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस पर बालू के धंधेबाजों और उनके गुर्गों ने हमला कर दिया. इससे पुलिस की गाड़ी के चालक सहित तीन जवान घायल हो गये. पुलिस ने मौके से छह लोगों को गिरफ्तार कर स्कॉर्पियो व बालू लदे ट्रक को जब्त कर लिया.
जानकारी के अनुसार, सारण एसपी हरि किशोर राय पटना से छपरा लौट रहे थे. उन्होंने गोविंदचक और परमानंदपुर के बीच बालू लदे ट्रकों को निकलते देखा तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी. इसके बाद डीएसपी पंकज कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रवि कुमार तथा पहलेजा ओपी प्रभारी अरविंद कुमार दलबल के साथ पहुंच गये और पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद काफी लोग वहां जुट गये और पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया.
हमलावरों ने गिरफ्तार किये गये धंधेबाजों को भी छुड़ाने का प्रयास किया. इस घटना में पुलिस गाड़ी के चालक संजय पासवान, सिपाही अमरेंद्र कुमार सिंह तथा सिपाही अशोक कुमार पासवान घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. उधर, धंधबाजों ने डोमवा घाट के गंगा तट पर खड़ी एक नाव में आग लगा दी. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किये गये छह लोगों सहित 15 को नामजद किया है.
प्राथमिकी में पुलिस ने कहा गया है कि उपद्रवी तत्वों ने ईंट-पत्थर से पुलिस पर हमला किया और नावों में आग लगा दी. इसके बाद गिरफ्तार किये गये लोगों एवं जब्त की गयी गाड़ी को छुड़ाने का प्रयास किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement