Advertisement
14 करोड़ के स्नैक वेनम के साथ तीन धराये
किशनगंज : सोमवार की रात खगड़ा स्थित बीएसएफ सेक्टर हेडक्वार्टर की खुफिया विभाग की सूचना पर 146वीं बटालियन के जवानों ने बीएसएफ की खुफिया टीम के साथ सीमा चौकी कादिरगंज के नजदीक रस्साखोवा धनतोला रोड पर मोबाइल चेक पोस्ट ऑपरेशन चलाकर तीन आरोपितो को स्नेक वेनम पाउडर (सर्पविष) के साथ गिरफ्तार कर लिया. जब्त स्नेक […]
किशनगंज : सोमवार की रात खगड़ा स्थित बीएसएफ सेक्टर हेडक्वार्टर की खुफिया विभाग की सूचना पर 146वीं बटालियन के जवानों ने बीएसएफ की खुफिया टीम के साथ सीमा चौकी कादिरगंज के नजदीक रस्साखोवा धनतोला रोड पर मोबाइल चेक पोस्ट ऑपरेशन चलाकर तीन आरोपितो को स्नेक वेनम पाउडर (सर्पविष) के साथ गिरफ्तार कर लिया.
जब्त स्नेक वेनम एक शीशे के जार में रखा हुआ था, जिसका वजन जार सहित 1.870 किलोग्राम आंका गया. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 14 करोड़ रुपये के आसपास है. गिरफ्तार अपराधियों में पश्चिम बंगाल का नजरूल इस्लाम, पूर्णिया जिले का जैनुल अबेदिन व मोहम्मद कामरूल होदा शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement