Advertisement
पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी पर आय से अधिक का मामला दर्ज
14 अगस्त को हुई थी गिरफ्तारी फिलहाल जेल में बंद हैं अधिकारी भागलपुर : सृजन घोटाले के आरोपित भागलपुर के पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. यह मामला निगरानी के पटना कार्यालय में दर्ज किया गया है. निगरानी के अधिकारियों ने इसका अनुसंधान भी […]
14 अगस्त को हुई थी गिरफ्तारी
फिलहाल जेल में बंद हैं अधिकारी
भागलपुर : सृजन घोटाले के आरोपित भागलपुर के पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. यह मामला निगरानी के पटना कार्यालय में दर्ज किया गया है. निगरानी के अधिकारियों ने इसका अनुसंधान भी शुरू कर दिया है. वर्तमान में अरुण कुमार सृजन घोटाले में संलिप्तता के आरोप में भागलपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं.
सृजन घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है, जबकि अरुण कुमार पर लगे आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप की जांच निगरानी कर रही है. पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार के खंजरपुर स्थित आवास पर पिछले 14 अगस्त की सुबह आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी की थी. टीम को वहां से कई दस्तावेज मिले थे. इओयू की टीम को हाउस सर्च के दौरान एक तस्वीर भी मिली थी, जिसमें उनकी पत्नी इंदु गहनों से लदी थी और मोबाइल से उनकी तस्वीर लेते हुए अरुण कुमार की भी तस्वीर थी.
पुराने दस्तावेजों की दोबारा हो सकती है जांच
पूर्व में आर्थिक अपराध इकाई व सीबीआई की ओर से अरुण कुमार के हाउस सर्च के दौरान जो दस्तावेज मिले हैं, वह दोबारा सर्च करने पर नहीं मिल सकता. सारे जब्त दस्तावेज आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने सीबीआई को सौंप दी है. उन दस्तावेजों की आवश्यकता आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच में ज्यादा जरूरी माना जा रहा है. लिहाजा ऐसा हो सकता है कि निगरानी के अधिकारी सीबीआई से उन दस्तावेजों की कॉपी की मांग करे.
भागलपुर के पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार की आय से अधिक संपत्ति का मामला निगरानी में दर्ज किया गया है. इसका अनुसंधान भी शुरू हो चुका है.
एसके झा, एसपी, विजिलेंस, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement