Advertisement
पेड़ से टकरायी बरातियों से भरी स्कॉर्पियो, दो की मौत
खगड़िया से बेगूसराय आयी थी बरात, लौटते समय हुआ हादसा खगड़िया : गंगौर ओपी क्षेत्र के पहरजा हॉल्ट के पास सोमवार को बेगूसराय के बलिया से बरात लेकर लौट रही स्काॅर्पियो पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी और पांच लोग जख्मी हो गये. टक्कर इतनी जरबदस्त थी […]
खगड़िया से बेगूसराय आयी थी बरात, लौटते समय हुआ हादसा
खगड़िया : गंगौर ओपी क्षेत्र के पहरजा हॉल्ट के पास सोमवार को बेगूसराय के बलिया से बरात लेकर लौट रही स्काॅर्पियो पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी और पांच लोग जख्मी हो गये. टक्कर इतनी जरबदस्त थी कि स्काॅर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदास गांव निवासी विरंची प्रसाद सिंह के पुत्र संजीव कुमार उर्फ बबलू एवं भीम सिंह के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है.
इधर, घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से गंभीर रूप से घायल मुरारी कुमार को रेफर कर दिया गया है. भदास से बेगूसराय जिले के बलिया भगतपुर में बरात गयी थी. बरात से वापस लौटने के दौरान पहरजा हॉल्ट से समीप ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. नतीजतन, वाहन की सड़क किनारे पेड़ से जोरदार टक्कर हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement