पटना: सूबे के प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों व पॉलिटेक्निकों की सभी सीटों पर इस बार नामांकन हो सकेगा. इनमें एक सीट भी खाली नहीं रह सकती है. पिछले साल तक इनमें 50 फीसदी सीटें सरकारी कोटे के लिए रिजर्व रहती थीं. आधी सीटों पर एडमिशन के लिए जहां मारा-मारी हो जाती थी, वहीं सरकारी कोटे की सीटों पर गिने-चुने छात्र ही नामांकन लेते थे. इससे बड़ी संख्या में सीटें खाली रह जाती थीं. इस बारबिहार प्राइवेट टेक्निकल एंड प्रोफेशनल इंस्टीटय़ूशन एसोसिएशन परीक्षा (बिहार प्राइवेट कंबाइड कंपरेटिव एक्जामिनेशन) लेने जा रहा है.
पिछले साल तक ये निजी कॉलेज अपने स्तर पर परीक्षा लेते थे. आधी सीटों पर तो ये संस्थान नामांकन ले लेते थे, पर सरकारी कोटे की आधी सीटों पर नामांकन के लिए इंतजार करते रहते थे. कुछ संस्थानों ने तो उन सीटों पर भी नामांकन ले लिया. इस पर राज्य सरकार ने इस बार स्पष्ट रूप से निर्देश दिया था कि अगर सभी सीटों पर नामांकन लेना है, तो वे एक एसोसिएशन बना कर अपने स्तर पर नामांकन लें.
ऐसे में इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए अभ्यर्थी आवेदन पत्र में 15 इंजीनियरिंग कॉलेजों का नाम वरीयता के आधार पर भर सकेंगे. अभ्यर्थी जिस कॉलेज में नामांकन कराने के लिए इच्छुक होंगे, वहां का नाम ऊपर भरेंगे. पॉलिटेक्निकल में एडमिशन के लिए भी अभ्यर्थी ऐसा ही करेंगे.