28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लाइंड केस साबित हो रहा यह मामला, हर एंगल पर जांच, अपराधियों को चलती बाइक से ही शो-रूम मालिक ने लगायी थी डांट

पटना : खादिम व्यवसायी जितेंद्र कुमार गांधी का केस ब्लाइंड केस साबित हो रहा है. हालांकि जांच में यह बात भी सामने आयी है कि अपराधी उनकी बाइक के आगे-पीछे रफ तरीके से गाड़ी चला रहे थे, जिस कारण उन्होंने बाइक सवार अपराधियों को चलती बाइक से ही डांट लगायी थी. इसके बाद अपराधियों ने […]

पटना : खादिम व्यवसायी जितेंद्र कुमार गांधी का केस ब्लाइंड केस साबित हो रहा है. हालांकि जांच में यह बात भी सामने आयी है कि अपराधी उनकी बाइक के आगे-पीछे रफ तरीके से गाड़ी चला रहे थे, जिस कारण उन्होंने बाइक सवार अपराधियों को चलती बाइक से ही डांट लगायी थी. इसके बाद अपराधियों ने रुकने का इशारा किया था और जब जितेंद्र कुमार गांधी ने गाड़ी नहीं रोकी तो फिर पकड़ने का प्रयास किया और असफल रहने पर फायरिंग कर दी थी. यह गोली जितेंद्र गांधी के गर्दन के पास लगी थी. वे और उनका बेटा अभियू राज सड़क पर गिर गये थे. जितेंद्र गांधी को अस्पताल लाया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी.

अपराधियों ने गुस्से में गोली चलायी थी या लूट की थी योजना
उन अपराधियों ने डांटने के दौरान गोली चला दी या फिर जितेंद्र कुमार गांधी को उन पर शक हुआ था और फिर डांट लगायी थी. पुलिस के पास अब यही दो बिंदु हैं, जिन पर जांच को केंद्रित कर दिया है. क्योंकि अभी तक उनकी किसी से विवाद होने की जानकारी नहीं मिली है. पुलिस ने परिवारवालों के साथ ही राजाबाजार स्थित उनके खादिम शोरूम के स्टाफ व आसपास के दुकानदारों से पूछताछ कर डाली. लेकिन किसी ने यह नहीं कहा कि उनका किसी से विवाद था.

सबने यही बताया कि वे काफी मिलनसार स्वभाव के थे और कभी भी किसी के साथ ऊंची आवाज में नहीं बात करते थे. वे अपने स्टाफ से भी काफी सलीके से पेश आते थे. उन्हें अगर छोटी भी समस्या हो, तो वह उसे शेयर करते थे. इसके अलावा वे कैश लेकर कभी भी वापस घर नहीं लौटते थे, जिससे यह भी स्पष्ट है कि घटना का कारण लूट तो नहीं है. घटना के दिन वे अपनी बेटी की शादी के संबंध में बात करने के लिए नालंदा गये थे और लौटने के क्रम में बेटे अभियू राज को दुकान से साथ लेकर घर की ओर लौट रहे थे और यह घटना घट गयी. हालांकि पुलिस की जांच जारी है और यह कहना अभी संभव नहीं है कि घटना का कारण क्या हो सकता है? इस मामले में फिलहाल पूछताछ व जांच के आधार पर संभावनाएं जतायी जा रही हैं.

21 नवंबर की रात में हुई थी व्यवसायी की हत्या

अपराधियों ने 21 नवंबर की रात में खादिम शोरूम व्यवसायी जितेंद्र कुमार गांधी को चलती बाइक पर गोली मार दी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गयी थी और इसके विरोध में अगले दिन राजाबाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर विरोध भी जताया था. इस मामले में अभियू के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. अब तक पुलिस घटना का कारण तलाशने में ही लगी है.

खादिम शोरूम के मालिक के हत्या मामले में पंकज और अजय लाल की हो रही तलाश
पटना. खादिम शोरुम के मालिक जितेंद्र कुमार गांधी की हत्या मामले में पंकज गैंग की तलाश पहले से चल रही है.वहीं दानापुर के शातिर के अपराधी अजय लाल और उसके गुर्गे पर भी पुलिस की नजर है. पुलिस दोनों गैंग से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस अपराधियों के बेहद करीब है. बहुत जल्द घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें