हाजीपुर/पटना : हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के अंजान पीर चौराहे के पास से पुलिस ने एक बोलेरो से 92 लाख, 31 हजार, 97 रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की है. यह विदेशी मुद्रा पटना के एक मनी एक्सचेंज कंपनी के कर्मचारियों के पास से बरामद की गयी है. इतनी बड़ी विदेशी मुद्राओं की खेप के साथ पकड़े गये तीन लोगों से पुलिस के साथ-साथ आयकर विभाग, प्रवर्त्तन निदेशालय और कस्टम के अधिकारियों की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है.
फिलहाल, इसे हवाला कारोबार से जोड़ कर देखा जा रहा है. यह विदेशी करेंसी थॉमस कुक इंडिया लिमिटेड नामक कंपनी की बतायी जा रही है. कंपनी के कर्मचारी मुकेश सिंह, अभिषेक पाठक और चालक पिंटू मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.