27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे देश में चल रही है एक सुनामी : नरेंद्र मोदी

दीपांकर सहरसा : पूरे देश में एक तरह की सुनामी चल रही है. इस सुनामी में कांग्रेस व उनके चट्टे-बट्टे को बहने से कोई बचाने वाला नहीं है. आप से अपील है कि राज्य में कांग्रेस व उनके चट्टे-बट्टों का खाता भी नहीं खुलना चाहिए. सहरसा के पटेल मैदान में गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी विजय […]

दीपांकर

सहरसा : पूरे देश में एक तरह की सुनामी चल रही है. इस सुनामी में कांग्रेस व उनके चट्टे-बट्टे को बहने से कोई बचाने वाला नहीं है. आप से अपील है कि राज्य में कांग्रेस व उनके चट्टे-बट्टों का खाता भी नहीं खुलना चाहिए.

सहरसा के पटेल मैदान में गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिंह कुशवाहा के समर्थन में पहुंचे पीएम पद के उम्मीदवार मोदी ने यह बातें कही. मोदी ने दो घंटे देरी से पहुंचने के लिए क्षमा मांगते हुए कहा कि मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि इस चिलचिलाती धूप में आपने जो इतनी देर खड़े रह कर तपस्या की है, उसे बेकार नहीं जाने दूंगा.

नहीं आयी कोसी व मिथिला की याद

अपने नौ मिनट के संबोधन में उन्होंने कहा कि 1934 से कोसी व मिथिला के इलाके अलग थे. 50 साल कांग्रेस का शासन रहा, लेकिन अगर उनमें कोसी के लोगों के लिए सेवा भावना रहती तो मिथिला व कोसी को जोड़ने का काम 50 साल पहले हो गया होता, लेकिन यह नहीं हुआ. अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में सड़क निर्माण शुरू हुआ. पर अभी रेल का काम बाकी है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार के नेता रेल को लेकर घूमते थे, लेकिन उन्हें मिथिला व कोसी की याद नहीं आयी. पर हमारा इरादा साफ है. हमारी सरकार आयी तो आपका काम सबसे पहले होगा.

अफसरों तय करते हैं अनाज का दाम

कोसी प्रलय की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कोसी में जब बाढ़ आती है तो गांव के गांव तबाह हो जाते हैं. किसानों का सब कुछ लूट जाता है. जब तक जल प्रबंधन नहीं होगा, कोसी का प्रलय नहीं रुक सकता. मैंने कुछ नेताओं से इस संबंध में बात की थी, अटल जी का भी यह सपना था, लेकिन यह अब तक पूरा नहीं हो पाया है. किसानों की समस्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश में जो अनाज किसान पैदा करता है, उसका दाम अफसरों की मरजी से तय होता है. इसलिए सभी राज्यों में मूल्य अलग-अलग होता है.

हमने अपने घोषणा पत्र में इसे खत्म कर किसानों को तोहफा देने का निर्णय लिया है. किसानों को खेती करने में जो भी खर्च होगा, उस खर्च में 50 प्रतिशत मुनाफा जोड़कर उनके अनाज का मूल्य निर्धारित होगा. लोगों से अपील करते हुए नमो ने कहा कि अब तक जो मतदान हुआ है, उसमें सरकार तो बन गयी है. अब मजबूत सरकार बनाने की तैयारी में लग जाना है. मौके पर सुशील मोदी, आर के सिंह, शिवनारायण महतो, जयकृष्ण झा, डॉ आलोक रंजन, रेणु कुशवाहा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें