आलमनगर (मधेपुरा) : बिहार में 15 साल पति-पत्नी की सरकार रही. जिस दौरान बिहार गर्त में चला गया, आठ साल पहले जदयू की सरकार ने जनता के विश्वास से उजड़े बिहार को बसाने का संकल्प लिया था. आज आपका बिहार चहुंमुखी विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है. उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रखंड मुख्यालय के पानी टंकी मैदान में गुरुवार को चुनावी सभा में कही.
उन्होंने जनता से दोनों सरकार के कार्यकाल को मन के तराजू पर तौल कर लोकसभा चुनाव में निर्णय लेने का आग्रह किया. सभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जनता सर्वोच्च है, वह सही फैसला लेगी. उन्होंने कहा कि मधेपुरा लोकसभा में आरजेडी व बीजेपी एक साथ मिल कर शरद यादव को हराना चाहते हैं. ऐसे में मधेपुरा के मान-सम्मान को देश में ऊंचा उठाने वाले शरद को एकजुट होकर वोट देने की अपील की. सांप्रदायिकता फैलाने वाले बेनकाब हों व उत्कृष्ट सांसद शरद को चुनें.