17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : 92 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त

हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना अंतर्गत अंजानपीर चौक के पास से पुलिस ने आज एक वाहन पर जा रहे दो लोगों को 92 लाख रुपये मूल्य के अमेरिकी डालर सहित कई अन्य देशों की मुद्रा के साथ हिरासत में ले लिया. पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव […]

हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना अंतर्गत अंजानपीर चौक के पास से पुलिस ने आज एक वाहन पर जा रहे दो लोगों को 92 लाख रुपये मूल्य के अमेरिकी डालर सहित कई अन्य देशों की मुद्रा के साथ हिरासत में ले लिया.

पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जारी वाहन तलाशी के दौरान अंजानपीर चौक के समीप 92 लाख रुपये भारतीय मुद्रा के समतुल्य अमेरिकी डालर सहित कई अन्य देशों की मुद्रा के साथ हिरासत में लिए गए लोगों के नाम अभिषेक कुमार और मुकेश कुमार हैं. इन लोगों के पास से जब्त विदेशी मुद्रा में अमेरिकी डालर, दिरहम, रियाल और दीनार शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग तथा आयकर विभाग की टीम हिरासत में लिए गए इन दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है. नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सिवान से पटना जा रहे ये लोग स्वयं को थामस कुक ट्रेवल एजेंसी के कर्मी बता रहे हैं. उन्होंने बताया कि हवाला के जरिए पैसों के लेन-देन से इनका संबंध होने की भी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें