मधुबनी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल :राजद: सुप्रीमो लालू प्रसाद पर आज प्रहार करते हुए उन्हें कांग्रेस का किराए का खिलाडी बताया कि राजद के पुराने रिकार्ड को देखते हुए उस पर कोई विश्वास नहीं करेगा.
मधुबनी में जदयू उम्मीदवार गुलाम गौस के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने लालू को कांग्रेस का किराए का खिलाडी बताया.उन्होंने बिहार में राजद के पिछले शासनकाल की चर्चा करते हुए उसे ‘काली’ अवधि बताते हुए उस पर कोई विश्वास नहीं करेगा. नीतीश ने अपने शासनकाल की चर्चा करते हुए कहा कि राजद शासनकाल के दौरान बिहार में हुए नुकसान की भरपाई करने तथा उसे विकास पर पटरी पर लाने में आठ साल लग गए.
उन्होंने अपनी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों तथा कानून व्यवस्था की स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि क्या लोग उस काले दिनों की ओर लौटना पसंद करेंगे जब वे के कारण शाम होने के बाद घर से नहीं निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे.
अपने पुराने सहयोगी भाजपा पर प्रहार करते हुए नीतीश ने कहा कि उसके नेता घृणा भरे भाषण देकर वोट के धुर्वीकरण के प्रयास में लगे हुए हैं.