24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : कैमूर में फॉरेस्टर अगवा मांगी आठ लाख की फिरौती

अधौरा (कैमूर) : नक्सलग्रस्त अधौरा थाना क्षेत्र के करर में वन विभाग के चेकपोस्ट पर तैनात फॉरेस्टर (वनपाल) सुरेश रज्जक का चार हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार की शाम करीब सात बजे अपहरण कर लिया. इसके बाद सोमवार की रात ही पौने 10 बजे उनके बेटे को उन्हीं के मोबाइल से फोन कर आठ लाख रुपये […]

अधौरा (कैमूर) : नक्सलग्रस्त अधौरा थाना क्षेत्र के करर में वन विभाग के चेकपोस्ट पर तैनात फॉरेस्टर (वनपाल) सुरेश रज्जक का चार हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार की शाम करीब सात बजे अपहरण कर लिया.

इसके बाद सोमवार की रात ही पौने 10 बजे उनके बेटे को उन्हीं के मोबाइल से फोन कर आठ लाख रुपये की फिरौती मांगी. अपराधियों ने खुद को नक्सली बताते हुए फिरौती नहीं देने व पुलिस को बताने पर फॉरेस्टर को जान से मारने की धमकी भी दी है. अपहृत फॉरेस्टर गया जिले के कोंच थानाक्षेत्र के बिगही मठिया के रहनेवाले हैं. उनका पूरा परिवार गांव में ही रहता है.

जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम जब फॉरेस्टर खाना बना रहे थे, तो मोटरसाइकिल पर सवार चार हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और उनका अपहरण कर चले गये. फॉरेस्टर ने पहले उनके साथ रह रहे फॉरेस्टर रामकरण राम के दामाद धनंजय को फोन कर खुद के अपहरण की जानकारी दी. धनंजय ने घटना की सूचना डीएफओ सत्यजीत कुमार को दी. वहीं, मंगलवार सुबह अपहृत फॉरेस्टर का बेटा कौशल भी भभुआ पहुंचा और बताया कि रात में पौने 10 बजे पिता के मोबाइल पर फोन किया, तो बताया गया कि उनका अपहरण कर लिया गया है.

अपहर्ताओं ने कहा कि वे पार्टी वाले हैं. आठ दिनों की मोहलत है. आठ लाख रुपये का जुगाड़ कर लो. साथ ही पुलिस को नहीं बताना, नहीं तो तुम्हारे बाप को मार देंगे. अब आठ दिन बाद मोबाइल खुलेगा. फॉरेस्टर के बेटे ने पूरे मामले की जानकारी डीएफओ को दी और अधौरा थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें