Advertisement
एचआईवी पीड़ित का जमीन पर इलाज, हंगामे के बाद मिला बेड
पटना : पीएमसीएच में एक बार फिर एचआईवी पॉजिटिव मरीज के साथ लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. मरीज को बेड देने के बजाय उसका इलाज जमीन पर किया गया. नतीजा मरीज का इलाज रात भर जमीन पर ही किया गया. वहीं जब परिजनों ने हंगामा किया व मीडिया में इस मामले की जानकारी […]
पटना : पीएमसीएच में एक बार फिर एचआईवी पॉजिटिव मरीज के साथ लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. मरीज को बेड देने के बजाय उसका इलाज जमीन पर किया गया. नतीजा मरीज का इलाज रात भर जमीन पर ही किया गया.
वहीं जब परिजनों ने हंगामा किया व मीडिया में इस मामले की जानकारी आने लगी, तो अस्पताल प्रशासन भी अलर्ट हो गया और आनन-फानन में उसे इमरजेंसी वार्ड के 27 नंबर बेड पर भर्ती कर दिया. मरीज ने आरोप लगाया कि एचआईवी पीड़ित होने की वजह से उसके साथ अस्पताल में भेदभाव हुआ.
पूरी रात जमीन पर पड़ा रहा मरीज : मरीज की उम्र 45 वर्ष है और वह मधेपुरा का रहनेवाला है. मधेपुरा में ही रह कर कुछ दिनों तक इलाज चला, लेकिन हालत गंभीर होने के बाद वहां के डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. मरीज उसे गंभीर हालत में लेकर पीएमसीएच आये.
जहां डॉक्टरों ने भर्ती तो कर लिया लेकिन पीड़ित को बेड नहीं दिया गया. मरीज को जमीन पर ही पूरी रात गुजारनी पड़ी. वहीं जब परिजनों ने हंगामा कर दिया, तो मौके पर जिम्मेदार अधिकारी पहुंचे और अगले दिन सुबह मरीज को इमरजेंसी वार्ड के बेड नंबर 27 पर भर्ती किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement