28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बार आवाज लगायी, खिड़की खोली तो मार दी गोली, पत्नी पर हत्या कराने का शक

वारदात. सो रहा था कमरे में, आंख खुली तो मौत से हुआ सामना मृत किराना व्यवसायी के भाई वसी अहमद ने दर्ज करायी प्राथमिकी, भाभी पर जताया शक मृतक की पत्नी सोनी खातून कुछ माह पहले प्रेमी संग हुई थी फरार, कुछ दिन पहले लौटी थी पटना : शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के समनपुरा मेहदीनगर में […]

वारदात. सो रहा था कमरे में, आंख खुली तो मौत से हुआ सामना
मृत किराना व्यवसायी के भाई वसी अहमद ने दर्ज करायी प्राथमिकी, भाभी पर जताया शक
मृतक की पत्नी सोनी खातून कुछ माह पहले प्रेमी संग हुई थी फरार, कुछ दिन पहले लौटी थी
पटना : शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के समनपुरा मेहदीनगर में अहले सुबह घर के कमरे में परिवार के साथ सो रहे 50 वर्षीय किराना व्यवसायी अस्सी अहमद का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया. उनके कमरे के पास तीन अपराधी आये और आवाज लगायी. उनके कमरे की खिड़की गली में खुलती है.
वह नींद में थे, आवाज सुनकर उठे और खिड़की का दरवाजा खोल कर देख रहे थे कि कौन आवाज लगा रहा है तब तक अपराधियों ने बेहद करीब से माथे पर गोली मार दी. घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग गये और व्यवसायी गोली लगने के बाद फर्श पर ढेर हो गया. उसी कमरे में उनकी पत्नी सो रही थी. गोली की आवाज सुन कर उठी तो आंखों के सामने पति की लाश थी. उसने शोर मचाया और दरवाजा खोला. शोर सुनते ही पूरा मुहल्ला पहुंच गया. पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का खोखा बरामद किया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जांच के दौरान हत्या के पीछे चौंकाने वाले कारण सामने आये हैं. पुलिस को मृतक की पत्नी सोनी खातून पर शक है. पुलिस को खिड़की से गोली मारे जाने की बात पर भी शक है, क्योंकि यह कहानी सोनी ने ही पुलिस को सुनायी है. पुलिस की मानें तो दरवाजा पहले से खुला था. कमरे में घुस कर बिल्कुल करीब से गोली मारी गयी है. हालांकि अभी जांच चल रही है. बता दें कि सोनी कुछ माह पहले अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गयी थी.
इसकी जानकारी अस्सी अहमद ने पुलिस को भी दी थी. करीब एक महीने पहले सोनी वापस अस्सी के पास आ गयी. दोनों में समझौता हो गया और एक साथ रहने लगे थे. आस पास के लोगों की मानें तो अस्सी अहमद बेहद सज्जन आदमी थे. अपने मकान में ही किराना दुकान चला चलाकर परिवार का खर्च चलाते थे. मृतक का कोई बेटा नहीं था. उन्हाेंने एकबच्चे को गोद भी लिया था जो हत्या के वक्त कमरे में सो रहा था.
मृतक के भाई ने दर्ज करायी प्राथमिकी
अस्सी अहमद के भाई वसी अहमद ने शास्त्री नगर थाने में केस दर्ज कराया है. भाई ने भी अपनी भाभी सोनी खातून पर ही शक जताया है. पुलिस ने सोनी के मोबाइल को कब्जे में लिया है. सीडीआर निकला जा रहा है.
मृतक अस्सी अहमद की हत्या के पीछे वशीर नाम के युवक का नाम सामने आ रहा है. दरअसल वशीर और मृतक की पत्नी सोनी खातून से अवैध रिश्ते थे. इसकी जानकारी मृतक अस्सी अहमद को थी. पुलिस वशीर को तलाश रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें